स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला भारत में अपने दोनों फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है हालांकि इसके लिए कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई भी घोषणा नहीं की है परंतु इसकी जानकारी एक प्रसिद्ध टिपस्टर ने सभी के साथ साझा की है।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में यूरोप में अपने दोनों स्मार्टफोन लाॅन्च किए थे जिन्हें अब भारत में भी लाॅन्च करने के लिए कंपनी द्वारा कहा गया है। अब भारत सहित कई देशों में इन स्मार्टफोन्स (Motorola Smartphone) को लाॅन्च किया जाएगा जैसे अमेरिका, मिडिल ईस्ट आदि देश।
कंपनी द्वारा वर्तमान समय के साथ-साथ भविष्य को लेकर भी इन स्मार्टफोंस का निर्माण किया गया है ताकि अगर एक 2 साल के भीतर 5G लॉन्च किया जाता है तो ऐसे समय में भी इन स्मार्टफोन्स का उपयोग जारी रह सके और इनमें 5जी का सपोर्ट मिल सके। जिस समय यूरोप में इन स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था उस समय भारतीय उपलब्धता के बारे में कुछ भी घोषणा नहीं की गई थी परंतु अब टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है हालांकि अब भी इसके बारे में कोई भी स्पष्ट तारीख या लॉन्च इवेंट के बारे में नहीं बताया गया है।
मोटोरोला के स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन
मोटो जी 5G का प्राइस 299.99 यूरो यानि कि लगभग 26,300 रुपये है जो कि इसके 4gb रैम और 64gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है।
दूसरे फोन यानि कि मोटो G9 Power की कीमत 199 यूरो अर्थात् लगभग 17,500 रुपये है। यह 4gb रैम तथा 128gb स्टोरेज की कीमत बतायी गयी है।
मोटो G 5G स्पेसिफिकेशंस
General
Brand
Motorola
Model
Moto G 5G
Launched in India
Yes
Form Factor
Touchscreen
Dimensions(mm)
166 × 76 ×10mm
Weight(g)
212
Battery capacity(mAh)
5000
Removable battery
No
Fast Charging
yes
Display
Screen size(inches)
6.7
Touchscreen
Yes
Hardware
Processor
750 G
RAM
4gb
Camera
Rear Flash
Yes
Software
Operating System
Android 10
Connectivity
Wi-Fi
Yes
Bluetooth
Yes,5.1
USB Type-C
Yes
Number of SIMs
2
Sensors
Fingerprint sensor
Yes
Compass/ Magnetometer
Yes
Proximity sensor
Yes
Accelerometer
Yes
Gyroscope
Yes
डिस्प्ले और डायमेंशन
गौरतलब है कि यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ मिलता है।
इस स्मार्टफोन का भार लगभग 212ग्राम है। यह फोन डस्ट रेसिस्टेंस के लिए प्रमाणित है। इसका डायमेंशन 166 × 76 ×10mm है। 394 पीपीआई इस फोन की पिक्सल डेंसिटी है।
प्रोसेसर तथा OS
इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 750 G प्रोसेसर मिलता है तथा यह फोन एंड्राइड 10 पर कार्य करता है।
कैमरा
यह स्मार्टफोन Moto G5 तीन रियर कैमरे के साथ मिलता है। इस स्मार्टफोन में एक कैमरा f/1.7 अपर्चर वाला 48MP, दूसरा f/2.2 अपर्चर और 118डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू वाला 8MP का सेकेंडरी बाइड एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो कैमरे के साथ सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
बैटरी
इस नए और आकर्षक स्मार्टफोन में Moto G5 में 5,000MAh की शानदार बैटरी के साथ 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग विकल्प भी दिया जा रहा है। जिसके होने से बैटरी दो दिन तक चलती है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में रियर माउंटेड fingerprint सेंसर भी दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : Snapchat ला रहा ये शानदार फीचर
स्टोरेज
स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मिलता है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी फ़ीचर की बात की जाए तो इस फोन में ब्लूटूथ 5.1 यूएसबी टाइप सी पोर्ट जीपीएस वाईफाई 80 2.11 एसी 5G एनएफसी तथा 3.5 एमएम का हेडफोन जैक उपलब्ध है।
मोटो G 9 पावर स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले एंड डाइमेंशन
मोटो जी 9 पावर स्मार्टफोन में 6.8 इंच की एचडी प्लस 720 × 140 पिक्सेल आईपीएस डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ ही यह फोन 9.66 एमएम मोटा है तथा इसका भार 221 ग्राम है।
प्रोसेसर तथा OS
इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 662 प्रोसेसर मौजूद है तथा यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर कार्य करता है।
कैमरा
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है तथा माइक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सल का और डेप्ट सेंसर भी 2 मेगापिक्सल का शामिल है। सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है।
बैटरी
इस फोन की बैटरी काफी दमदार है। यह फोन 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ मिलता है जिसमें 22 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी प्राप्त होता है। कंपनी के अनुसार इस फोन की बैटरी 60 घंटों तक आपके साथ चलती है।
स्टोरेज
यह फोन भी 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है। जिसका स्टोरेज माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट की सहायता से 512gb तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक तथा 4G एलटीई मौजूद है।