Oneplus Nord CE 5G is Launching in India on June 10
टेक ज्ञान

शानदार लुक और फीचर्स के साथ लांच हो रहा है Oneplus का 5G स्मार्टफोन

भारत में सबसे कम रेंज वाले स्मार्टफोन की रेस में शाओमी, मोटोरोला वीवो, ओप्पो, नोकिया और सैमसंग जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ-साथ अब प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस भी शामिल हो गई है। यह कंपनी अपना एक किफायती स्मार्टफोन oneplus nord CE 5G भारत में लॉन्च करने जा रही है। वनप्लस सीरीज के इस oneplus nord CE 5G की कीमत तथा फीचर्स बेहतरीन हैं। माना जा रहा है कि बजट 5G स्मार्टफोन की रेंज में कई धांसू कंपनियों से इस फोन का जबरदस्त सामना होने वाला है।

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार one plus कंपनी के इस नए 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 10 जून को शाम 7 बजे की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के अलावा समर इवेंट के दौरान IST one plus TV U सीरीज को भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लॉन्चिंग के दिन यह टीवी केवल रेड केबल क्लब के मेंबर्स के लिए सेल किया जाएगा।

इसके अलावा वनप्लस का यह स्मार्टफोन 10 जून को लांच होने के बाद अगले ही दिन यानी कि 11 जून से प्रीऑर्डर के लिए बुक किया जा सकता है। यह सुविधा भी केवल रेड केबल क्लब के मेंबर्स के लिए ही मौजूद होगी। यह प्रीबुकिंग amazon.com पर की जा सकती है।  इस तरह से TV U सीरीज के मॉडल की खुली बिक्री 11 जून से होगी तथा वनप्लस के स्मार्टफोन की बिक्री 16 जून से खुले तौर पर की जा सकेगी। कंपनी ने इसका टीजर भी अमेजॉन पर लॉन्च कर दिया है।हालांकि इससे पहले ही एंड्राइड सेंट्रल ने स्मार्टफोन के कई विशेष फीचर्स को जारी कर दिया था जिसमें इस अपकमिंग स्मार्टफोन के डिस्पले, कैमरा से संबंधित लगभग सभी जरूरी फीचर्स के बारे में बताया गया था। आइये शानदार दिखने वाले इस स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में जानते हैं।


ये होगी संभावित कीमत


बताया जा रहा है कि one plus nord CE 5G की कीमत भारत में 36450 रुपये रहेगी। दरअसल कंपनी द्वारा हाल ही में अमेरिका तथा यूरोप सहित अन्य सभी देशों में 25 हज़ार से 30 हज़ार तक की रेंज में ही one plus nord N10 5G को विशेष तौर से लॉन्च किया गया था। यह नया स्मार्टफोन one plus nord CE 5G इस one plus nord N10 5G का ही अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है। अब इस माहौल में जबकि सभी यूज़र्स काफी उत्सुकता से one plus के नए किफायती स्मार्टफोन का इन्जार कर रहे हैं कंपनी, भारतीय यूज़र्स के लिए नए 5G फ़ोन one plus nord CE 5G के कई ऑप्शन्स लेकर आ रही है ताकि उन्हें ज्यादा मुनाफा हो सके।


One plus nord CE 5G के स्पेसिफिकेशन्स


डिस्प्ले और OS (Display and OS)


One plus nord CE 5G मिड रेंज में एक बढ़िया और किफायती स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन 6.43 इंच तथा 1080×2400 पिक्सेल की एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इस फ़ोन के रिफ्रेश रेट की बात की जाए तो 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ इस स्मार्टफोन का भार 184 ग्राम बताया जा रहा है। यह अपकमिंग स्मार्टफोन एंड्राइड V11 OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) पर आधारित है। जिसकी मोटाई 8.2mm हो सकती है।


प्रोसेसर (Processor)


One plus nord CE 5G स्मार्टफोन्स की बात की जाए तो इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें अड्रेनो 619L जीपीयू दिए जाने की संभावना है। 


स्टोरेज तथा बैटरी (Storage and Battery)


One plus nord सीरीज के इस नए 5G स्मार्टफोन को 8gb तथा 12gb रैम के विकल्प के साथ 128gb तथा 256gb स्टोरेज के दूसरे ऑप्शन में भी लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है। दूसरी ओर यह स्मार्टफोन 4500 MAh की पावरफुल बैटरी के साथ आ सकता है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी li-polymer टाइप की हो सकती है। 


कैमरा (Camera)


कहा जा रहा है कि one plus nord CE 5G स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सेल के सेल्फी (फ्रंट) कैमरे के साथ-साथ 64 मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर तथा 64 मेगापिक्सेल+ 8मेगापिक्सेल+ 5मेगापिक्सेल+2 मेगापिक्सेल सेकेंडरी सेंसर वाला रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध होगा।


General

Brand OnePlus
Model Nord CE 5G
Release Date 10 June 2021
Launched in India No
Removable battery No
Fast Charging Yes

Display

Screen size(inches) 6.43
Touchscreen Yes

Hardware

Processor Octa-core
Processor make qualcomm snapdragonG 750

Camera

Rear Camera 64MP
Rear Flash Yes
Front Camera 16MP

Software

Operating System Android 11

Connectivity

Wi-Fi Yes
USB Type-C Yes
Number of SIMs 2

Sensors

Fingerprint sensor Yes
Proximity sensor Yes
Accelerometer Yes
Ambient light sensor Yes


अन्य फीचर्स


इस नए 5G स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, लाइट सेंसर, ऑक्सीलेरोमेटर, गायरोस्कोप, प्रोक्सिमिटी सेंसर के साथ जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई तथा ओटीजी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा यह फ़ोन 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है। इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक तथा LED फ्लैश भी मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के blue marble तथा grey onyx नामक दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होने की संभावना जताई जा रही है। 


प्री बुकिंग पर मेंबर्स को दिए जाएंगे उपहार


वन प्लस कंपनी द्वारा लॉन्चिंग इवेंट के बारे में बताने के बाद यह भी बताया गया है कि नए स्मार्टफोन की प्रीबुकिंग करने पर रेड केबल क्लब के सदस्यों को कई बेहतरीन तोहफे भी दिए जाएंगे। यह भी जानकारी दी गयी है कि ये उपहार 2,699 रुपये तक के हो सकते हैं। हालांकि इन तोहफों में क्या-क्या शामिल है, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है। 

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)