आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus Nord की कुछ हफ्ते पहले यह मार्केट में एंट्री हुई थी अभी खबर सामने आ रही है कि OnePlus की ओर से नया टीचर जारी हुआ है कि कम्पनी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन के साथ मार्केट में वापसी करेगी। कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर OnePlus Nord के नए फोन का हिंट दिया है।
इसे भी पढ़ें: क्या हो सकती है PUBG गेम कि भारत में वापसी? | PUBG May Come Back
अमेरिका में OnePlus Nord सीरीज के दो नए मॉडल को लॉन्च होने की खबर सामने आ रही है । OnePlus Nord N10 5G की डिटेल्स लीक होने की खबर से यह बात सामने आ रही है कि OnePlus जल्द ही अपने मिड रेंज स्मार्ट फोन Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 को इसी महीने लॉन्च करेगी हालांकि कम्पनी की तरफ से अभी तक कोई कंफर्म खबर सामने नहीं आयी है।
OnePlus Nord N10 5G ओर Nord N100 की Full स्पेसिफिकेशन:
प्रॉसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690
डिस्प्ले: 6.49 इंच की फुल HD+
रिफ्रेश रेट: 90Hz
रैम: 6GB
मॉडेम: 5G वेरियंट
स्टोरेज: 128GB
Nord N10 5G में क्वाड रियर कैमरे दिए जाएंगे जिसमें प्राइमरी- 64 मेगापिक्सल का होगा।
8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के होंगे।
OnePlus Nord N100
HD+ डिस्प्ले और 460 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन के साथ -साथ इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत 200 से 400 डॉलर बताई जा रही है।
OnePlus Nord N10 5G और OnePlus N100 को कम्पनी जल्द मार्केट में उतारेगी। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि यह फोन जल्दी इंडिया में भी लॉन्च किया जा सकता है कंपनी दोनों नए डिवाइस को मीडरेंज और बजट सेंगमेंट में सकती हैं।