'ईपीएफओ' (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के जितने भी पेंशन धारक होते हैं उन्हें 'नवंबर माह' में अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है यह लाइफ सर्टिफिकेट पेंशन धारक को जमा कराना आवश्यक होता है यदि कोई लाइफ सर्टिफिकेट जमा न करा पाए तो उसकी पेंशन को बंद कर दिया जाता है और यह पेंशन तब तक चालू नहीं होती है जब तक लाइफ सर्टिफिकेट वहां पर जमा ना किया गया हो। इस जीवन प्रमाण पत्र को बनाने के लिए पेंशन धारक परेशानी में पड़े रहते हैं कि वह किस तरह से अपना लाइफ सर्टिफिकेट बनाए परंतु अब आप अपना लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जनरेट कर सकते हैं।
हम आपको इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जनरेट करने की सरल प्रक्रिया बताएंगे जिनका आपको चरणबद्ध ढंग से अनुपालन करना होगा जिससे आपका लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट हो जाएगा। Easy Way To Generate Online Life Certificate
आइए जानते लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जनरेट करने की प्रक्रिया
सर्वप्रथम या जान लेना आवश्यक है डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट आवश्यक है ।
इसे भी पढ़ें : बिग बास्केट के यूजर्स का हुआ डाटा लीक
पेंशन भोगियों के पास उनका आधार कार्ड का नंबर, मौजूदा मोबाइल नंबर जो कि पेंशनभोगी के लाइफ सर्टिफिकेट के साथ लिंक होगा ,खाता नंबर और पेंशन भुगतान आदेश की संख्या यह सारे दस्तावेज आपके पास उपलब्ध होने चाहिए
रजिस्ट्रेशन की क्या है प्रक्रिया जाने चरणबद्ध ढंग से
प्रथम चरण : सर्वप्रथम जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करें और उसे ओपन करें।
द्वितीय चरण : अब रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
तृतीय चरण : इसमें अपना आधार नंबर ,मोबाइल नंबर, बैंक की खाता संख्या या अकाउंट नंबर और पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) दर्ज करें।
चतुर्थ चरण : ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) पर क्लिक करें जो कि आपके रजिस्टर हुए मोबाइल नंबर पर आपको प्राप्त हो जाएगा।
पंचम चरण : मोबाइल नंबर में आए ओटीपी नंबर को दर्ज करें इसके पश्चात आधार नंबर व आधार कार्ड की डिटेल दर्ज कराकर प्रमाणित करें।
षष्ठ चरण : अब सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सत्यापन जारी हो जाएगा और आपकी आईडी जनरेट हो जाएगी।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद जनरेट करें ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट
प्रथम चरण : आइडी जनरेट होने पर इसका उपयोग करें उसके पश्चात ओटीपी का प्रयोग कर जीवन प्रमाण ऐप पर प्रवेश करें।
द्वितीय चरण : यहां पर 'Generate jeevan pramaan' (जनरेट जीवन प्रमाण) का ऑप्शन चुनें अपना आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर इसमें दर्ज कराएं।
तृतीय चरण : जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
चतुर्थ चरण :ओटीपी प्राप्त होने पर ओटीपी नंबर को डालें
पंचम चरण : पेंशन भुगतान आदेश नंबर(पीपीओ) पैसे देने वाले एजेंसी का नाम व बैंक की शाखा का नाम डालें।
अंतिम चरण : फिंगरप्रिंट या आइरिस को स्कैन करने के पश्चात आधार कार्ड का ब्योरा दे कर इसे प्रमाणित करें इस प्रक्रिया के पश्चात आपको जीवन प्रमाण पत्र स्क्रीन पर दिख जाएगा और पेंशनभोगी के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज के द्वारा पुष्टि पत्र भेज दिया जाएगा Easy Way To Generate Online Life Certificate
उपरोक्त प्रक्रिया में 'बायोमेट्रिक मशीन' का होना अनिवार्य होगा इसी से आपका फिंगरप्रिंट लिया जाएगा। इस प्रक्रिया को अपनाने से आपका 'ऑनलाइन लाइफ सर्टिफ़केट' जनरेट हो जाएगा इसके लिए आप 'उमंग ऐप' को भी डाउनलोड कर सकते हैं।