Oppo A93 5G
टेक ज्ञान

Oppo A93 5G का नया स्मार्टफोन - Oppo A93 5G Phone Reviews

Oppo A93 5G यह स्मार्टफोन 16 जनवरी को लॉन्च हो गया है यह स्मार्टफोन बजट फ्रेंडली होने वाला है इस स्मार्टफोन में ओप्पो ने कई खास तरह की फीचर्स ऐड किए हैं तो चलिए जानते हैं ओप्पो  A93 5G के कुछ खास फीचर्स के बारे में।

डिजाइन : ओप्पो A93 5G  को बेहतरीन ढंग से डिजाइन किया गया है  जिसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा इस फोन का कुल भार 175 ग्राम वहीं फोन का  डाइमेंशन अर्थात लंबाई ×चौड़ाई× मोटाई  क्रमशः 162.90 ×74.70× 8.40 एमएम है । यह फोन काला रंग ,सफेद रंग ,अरोरा (ऊषा काल के समय का रंग) में पेश किया गया है।

डिस्प्ले   :  oppo A93 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.5 इंच दी गई है। जिसका डिस्पले रेजोल्यूशन की 1080× 2400 पिक्सेल है इसमें 405 पीपीआई की डेंसिटी उपलब्ध कराई गई है।


General

Brand Oppo
Model A93 5G
Release Date 16 January 2021
Launched in India Yes
Form Factor Touchscreen
Dimensions(mm) 162.90 x 74.70 x 8.40
Weight(g) 175
Battery capacity(mAh) 5000
Colours Silver, Black, Aurora

Display

Screen size(inches) 6.5
Touchscreen Yes
Resolution 1080x2400 pixels

Hardware

Processor 2.2GHz octa-core
Processor make Qualcomm Snapdragon
RAM 8GB
Internal Storage 128 GB
Expandable Storage Yes
Dedicated microSD slot Yes

Camera

Rear Camera 48-megapixel (f/1.7) + 2-megapixel (f/2.4) + 2-megapixel (f/2.4)
Rear Flash Yes
Front Camera 8-megapixel (f/2.0) + 2-megapixel (f/2.4)

Software

Operating System Android 11
Skin ColorOS 11.1

Connectivity

Wi-Fi Yes
Bluetooth Yes, v 5.10
Headphones 3.5mm
USB Type-C Yes
Number of SIMs 2

Sensors

Fingerprint sensor Yes
Compass/ Magnetometer Yes
Proximity sensor Yes
Accelerometer Yes
Ambient light sensor Yes
Gyroscope Yes


प्रोसेसर :  ओप्पो A93 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G के साथ लांच किया गया है वहीं इसमें सीपीयू में 2GHz ऑक्टा कोर और जीपीओ में एड्रेनो 619 को प्रोसेसर के लिए डाला गया है अगर बात ओएस कि करें तो इसमें  एंड्राइड 11 को ओप्पो ने अपनी इस A93 सीरीज में इस्तेमाल किया है ।

स्टोरेज : ओप्पो A93 5G में आपको 256gb 8GB रैम की स्टोरेज मिलेगी इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की व्यवस्था नहीं दी गई है।


इसे भी पढ़ें : BSNL ने 365 रुपए में पेश किया 365 दिनों की वैधता वाला प्रीपेड प्लान


कैमरा :  ओप्पो A93 5G में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा ,2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। बात अगर सेल्फी कैमरे की करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है।

बैटरी : ओप्पो ए सीरीज ने अपने  A 93 5G में Li-po 5000 एमएएच की बैटरी जिसे आप 18 वाट के चार्जर से चार्ज कर सकते हैं।

साउंड :  इसमें लाउडस्पीकर मौजूद है साथ ही 3.5 एमएम का जैक इसमें दिया गया है।

कनेक्टिविटी : ओप्पो ने कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 80211 a/b/g/n , ब्लूटूथ vs.10, यूएसबी टाइप सी 3G और 4G की सुविधा उपलब्ध कराई है।

मूल्य  : भारत में ओप्पो का यह स्मार्टफोन लगभग ₹22000 बिकना शुरू होगा।

ओप्पो A93 5G के इस स्मार्टफोन को इसकी कीमत के हिसाब से कैमरा क्वालिटी व बैटरी चार्जर के लिए बजट फ्रेंडली नहीं  कहा जा सकता।  

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)