भारतीय बाजार में 8 मार्च को लगभग 4 महीने पहले अपना 5जी फोन ओप्पो f19 प्रो प्लस 5G को लांच किया था लॉन्च होने के बाद यह फोन लोगों को इतना पसंद आयाकी 25 से 30,000 वाली कैटेगरी में यह फोन नंबर वन बना हुआ है बिक्री के मामले में यह फोन पूरे भारत में छाया रहा पर अहमदाबाद बेंगलुरु और मुंबई में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और इस फोन में 230 करोड रुपए का आंकड़ा भी पार कर दिया है इस फोन के नंबर वन बनने का कारण था इस फोन के फीचर और इस फोन का मूल्य तो अब हम आपको बताएंगे कि यह फोन अभी किस मूल्य पर आपको मिल रहा है और क्या-क्या फीचर्स आपको देखने को मिल जाते हैं
डिजाइन (Design)
अब हम बात करते हैं इस फोन के डिजाइन की तो डिजाइन के मामले में ओप्पो अपनी नई फोटो में और बेहतर काम करता है तो फोन भी आपको काफी नए डिजाइन में देखने को मिलेगा जहां आपको बैक साइड में एक न्यू लुक कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है जो कि इस फोन को बहुत खास बना रहा है वही आपको फ्रंट भी इस फोन का काफी अच्छा देखने को मिल जाता है और यह फोन काफी लाइटवेट है इसलिए आपको इन हैंड फील भी काफी अच्छा देखने को मिल जाता है।
F19 Pro +5G कलर वेरिएंट
अब बात करते हैं इस फोन के कलर की तो यह फोन हमें ब्लैक और सिल्वर कलर में देखने को मिल जाता है।
डिस्प्ले (Display)
अब बात करते हैं इस फोन के डिस्प्ले की इस फोन में आपको 6.43 इंच की फुल एच डी प्लस डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जो कि सुपर अमोलेड डिस्पले हैं और आपको इन डिस्प्ले फिंगप्रिंटिंग सेंसर देखने को मिल जाता है ।
F19 PRO plus 5G का कैमरा (Camera)
अब बात करते हैं इस फोन के कैमरे की बैक साइड में आपको क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपरचर 1.7 है वही आपको 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस , 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस , 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा इस फोन में देखने को मिल जाता है अगर बात करता है इसके फ्रंट कैमरे की आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इस फोन में देखने को मिलता है ।
स्टोरेज (Storage)
रेम और rom- अब बात करते हैं इस फोन के रेम और रोम की इस फोन में आपको 8GB की रेम और 128 जीबी का स्टोरेज देखने को मिल जाता है वही आप इस फोन में 256 जीबी मेमोरी कार्ड का यूज कर सकते हैं जो फोन हमें एक ही वरिएंट मैं देखने को मिलता है ।
बैटरी (Battery)
इस फोन में आपको 4310 mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है आपको 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल जाती है जिसका नाम है vcoo 4.0 यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी वर्ल्ड की सबसे फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है।
प्रोसेसर (Processor)
इस फोन में आपको मीडिया टेक का डेमनसिटी 800U का प्रोसेसर देखने को मिलता है जो कि एक लेटेस्ट और काफी अच्छा प्रोसीजर है।
General
Brand | OPPO |
Model | CPH2159 |
Release Date | 08 March 2021 |
Launched in India | Yes |
Dimensions(mm) | 160.1 x 73.4 x 7.8 mm |
Weight(g) | 173 |
Battery capacity(mAh) | 4310 |
Removable battery | No |
Fast Charging | Yes |
Colours | Fluid Black, Space Silver |
Display
Screen size(inches) | 6.43 |
Touchscreen | Yes |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Hardware
Processor | MediaTek Helio P95 |
RAM | 8GB |
Internal Storage | 128GB |
Camera
Rear Camera | 48MP + 8MP + 2MP + 2MP |
Rear Flash | Yes |
Front Camera | 16MP |
Connectivity
Wi-Fi | Yes |
Bluetooth | Yes |
USB Type-C | Yes |
Number of SIMs | 2 |
Sensors
Fingerprint sensor | Yes |
Face Unlock | Yes |
प्राइस (Price)
अब बताते हैं आपको इस फोन का प्राइस ओप्पो में इस फोन को इंडिया में 25990 रुपए में लांच किया था और इतने टाइम बाद भी इस फोन का प्राइस ₹25990 ही है क्योंकि ओप्पो अपने हर फोन में कुछ समय बाद कुछ प्राइस को कम करता है तो माना जा सकता है कि आने वाले कुछ टाइम में इस फोन का प्राइस भी हमें 2000 या 3000 रुपए कम देखने को मिल सकता है।