बढ़ते समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में दुनिया लगाकर कदम बढ़ाते जा रही है। अन्य क्षेत्रों में नई-नई डिस्कवरी के साथ ही डिजिटल दुनिया भी कदम से कदम मिलाती नजर आ रही है।
दुनिया की कई अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनियां जो 5G को लेकर नए नए एक्सपेरिमेंट करते जा रहे हैं उन्हीं में से एक स्मार्टफोन मेकर कंपनी "ओप्पो" अपने यूजर्स के सहूलियत को बढ़ाने के लिए 5G सक्षम तकनीक को लॉन्च करने के मिशन पर है। कंपनी ओप्पो ने इसी साल 2021 में अपने चार 5G रेट डिवाइस लॉन्च कर दिए हैं जिनमें Reno 5 Pro 5G, F19 Pro+ 5G, A74 5G और A5BS 5G शामिल है। भले ही इन चार 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने इसी साल लॉन्च कर दिया हो लेकिन यूजर्स को हर श्रेणी में प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए इन्हें अलग-अलग वेरिएंट की कीमत में रखा गया है। 5G के स्मार्टफोन मेक करने से कंपनी ने अपने यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने और भविष्य में उन्हें तकनीकी व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तैयार करने के लिए यह एक बड़ा कदम उठाया है।
ओप्पो का भारत में 5G का प्रभावी कदम
भारत आज दुनिया के हर क्षेत्र में एक बेहतरीन बाजार है। तकनीकी या प्रौद्योगिकी से जुड़े क्षेत्र हो या बढ़ता डिजिटलीकरण; इन दोनों मामलों में भारत अग्रणी रहा है। आज किसी भी ऐप या स्मार्टफोन को परचेस करने के लिए भारत में सर्वाधिक यूजर्स मौजूद हैं। तो जाहिर सी बात है कि अपने इतने बड़े बाजार को कोई भी कंपनी खोना नहीं चाहेगी। ओप्पो यह सही ढंग से समझता है कि 5G भारत में तकनीकी क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन ला सकती है तो इसके लिए बेहतरीन कनेक्टिविटी सिस्टम के लिए 5G का विकास एक बढ़िया लॉजिकल कदम है। यही कारण है कि 5G स्मार्टफोन आने वाले भविष्य के लिए तकनीकी विकसित करने में सार्थक कदम साबित होगा।
अभी हाल के वर्षों में ओप्पो ने R&D में अपने प्रीमियम डिवाइस oppo find X2 से 5G व्हाट्सएप वीडियो कॉल को सक्सेसफुली प्राप्त किया था। व्हाट्सएप वीडियो कॉल के बाद R&D सेंटर ने 5G बैंड और स्पीड को दिखाया था। कंपनी द्वारा इस सफलता के प्रभावी कदम का 5G रोलआऊट करने के लिए ब्रांड के विजन को मजबूती प्रदान करता है। हैदराबाद के R&D सेंटर में 5G इनोवेशन लैब सेटअप तकनीकी इनोवेशन को बढ़ावा देता है। लैब की टीम 5G इन्वायरमेंट सिस्टम के लिए मेन प्रोडक्ट तकनीक के विकास को गहरा करने और भारत में इसके रोलआउट में तेजी लाने में सहायता करने का प्रयास कर रही है।
भारतीय बाजार में ओप्पो इंडिया की 5G टीम इस प्रीमियम तकनीक को कम जटिल और प्रभावी ढंग से डेवलपमेंट करके भारत में सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 5G एक्सपीरियंस के अपने सपनों को मूर्त रूप देने के लिए एयरटेल, जिओ, मीडियाटेक और अन्य प्रमुख उद्योग श्रृंखला भागीदारों के साथ मिलकर इस इनोवेशन और तकनीक पर काम कर रही है। वैश्विक बाजार में भी ओप्पो के विकास को पूरा करने के लिए टीम 5G उपकरणों की तेजी से तैनाती पर काम कर रही है।
ओप्पो का ग्लोबल 5G एडवांसमेंट
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो स्मार्टफोन के निर्माण के साथ ही अब दुनिया में तकनीकी के क्षेत्र में प्रगति की दर को तेजी से बढ़ा रही है। चीन से लेकर लगभग सभी प्रमुख महाद्वीपों तक फैले छ: अनुसंधान संस्थानों और पांच अनुसंधान केंद्रों तक कंपनी की R&D टीम फैली हुई है जिससे कि तकनीकी के क्षेत्र पर जोर दिया जा सके और कंपनी इनोवेशन में एक नए आयाम को छू सकें। कंपनी ने जर्मनी में यूरोप से पहले लो-लेटेंसी, हाई स्पीड 5जी SA नेटवर्क का व्यवसायीकरण करने के लिए क्वालकॉम, एरिक्शन और वोडाफोन जैसे उल्लेखनीय प्रौद्योगिकी दिग्गजों के साथ सफलतापूर्वक सहयोग किया है। इस कदम को उठाने से कंपनी 'ओप्पो' एकमात्र ऐसा मोबाइल डिवाइस डिवाइस बन गया है जो 5जी के क्षेत्र में इनोवेशन करके डिजिटल की दुनिया का माइलस्टोन प्राप्त करेगा। प्रमुख जर्मन शोध संस्थान-lplytics द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो 2021 में घोषित 5G पेंटेट परिवारों की संख्या के संबंध में शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल है।
गुड इनोवेशन के लिए रूट जारी है
तकनीकी और इनोवेशन के लिए कंपनी अपने मार्ग पर अग्रसर है। पिछले कुछ वर्षों में ग्लोबली 5G पायनियर बनने का मार्ग ओप्पो ने प्रशस्त किया है क्योंकि यह प्रोडक्ट और प्रौद्योगिकियों की एक श्रृंखला के साथ दुनिया भर में अपनी 5G के पथ का विस्तार करता है। दुनिया भर के यूजर्स को सुगम्य लाभ व बेहतरीन सुविधा हेतु पुण्य नवाचार की रणनीति को अपनाया गया है जिससे कि यूजर्स को उचित लाभ मिलता रहे। एक अलग सा एक्सपीरियंस बनाने के लिए ओप्पो ने दुनियाभर के इंडस्ट्री एरिया के लीडर्स के साथ मिलकर काम करने का वादा भी किया है। 5G नेटवर्क को सपोर्ट करके कंपनी की दूरगामी सोच और निकट लक्ष्य है कि भविष्य में 5जी की पूरी शक्ति का उपयोग करना और 5G की एप्लीकेशंस की श्रृंखलाओं को लगातार बढ़ावा देना है। इस प्रकार से कंपनी बढ़िया इनोवेशन के लिए अपना रास्ता जारी रखना चाहती है जिससे कि दुनिया भर के यूजर्स को 5G का एक अद्वितीय अनुभव मिल सके।