PAN Card Link to Aadhaar Card online
एजुकेशन

कैसे घर बैठे ही 2 मिनट में आधार कार्ड को पैन कार्ड से करें लिंक

भारतीय नागरिकों के लिए एक विशिष्ट पहचान पत्र बनाया गया है जो कि "आधार कार्ड" है। इस आधार कार्ड से सभी वैध दस्तावेजों को लिंक कराने के लिए भारत सरकार द्वारा समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं। आधार कार्ड एक ऐसा पहचान पत्र है जो यह साबित करता है कि आप भारत के नागरिक हैं। इस कारण लगभग सभी अन्य दस्तावेजों को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है।

सभी विभागों ने अपने ग्राहकों के लिए जरूरी दस्तावेजों को लिंक करने के बाद अब भारतीय आयकर विभाग ने भी सभी पैन कार्ड धारकों को अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। इसलिए यदि आपने अब तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो सावधान हो जाइए और जल्द से जल्द अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कीजिए।


आधार से पैन कार्ड लिंक करना क्यों है अनिवार्य ?


पैन कार्ड हमारा फाइनेंस एक्टिविटी का एक महत्वपूर्ण साधन है यानी कि वित्तीय संबंधी सभी जानकारियों से पैन कार्ड जुड़ा रहता है। सभी सरकारी दस्तावेजों में से पैन कार्ड को भी अपने आधार कार्ड से लिंक करना सबसे ज्यादा अनिवार्य हो गया है। पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का महत्वपूर्ण उद्देश्य देश से भ्रष्टाचार को खत्म करना है जिससे वित्तीय संबंधी फर्जी लेन-देन पर रोक लग सके। पैन कार्ड के आधार से लिंक करने के लिए ज्यादा सोचने या भाग-दौड़ करने की जरूरत नहीं है और अपने फोन से घर बैठे ही इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कीजिए।


आधार-लिंक्ड प्रोसेस 


स्टेप 1 


अपनी फोन या लैपटॉप में के ब्राउजर में जाकर https://incometaxindiaefiling.gov.in/home यूआरएल ओपन करें या आप इसी यूआरएल को कॉपी करके पेस्ट भी कर सकते हैं।


स्टेप 2 


इसी यूआरएल पर विजिट करके आपके फोन में एक पेज खुलेगा उसमें Register Here का ऑप्शन आपको दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना पैन कार्ड नंबर भरें। नंबर भरने के बाद आपके फोन में एक ओटीपी वेरीफिकेशन नंबर आएगा जिसके बाद आपको अपना नया पासवर्ड मेक करना होगा, जिसे आप आगे लोगिन करने के लिए यूज कर सकते हैं।


स्टेप 3 


स्टेप 3 में आप पुनः साइट के होम पेज पर जाइए और वहां login here के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना यूजर आईडी जो आपका पैन नंबर है और जो पासवर्ड भरे, जो आपने पहले मेक किया है। 


स्टेप 4 


जब आप वैलिड आईडी और पासवर्ड भर लेते हो तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके एक पेज खुलेगा जहां पर आपको आधार नंबर लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करते ही नीचे दिए गए कुछ शब्दों को भरने के बाद link how पर क्लिक करें।


स्टेप 5 


यदि आपके सामने कोई दूसरा विंडो खुलता है तो घबराइए मत ऊपर दिए गए ऑप्शन में से profile setting option में जाइए और link Aadhar पर क्लिक करें।


स्टेप्स 6 


यह पेज खुलने के बाद आप अपने आधार नंबर भरे और उसके बाद सेव बटन पर क्लिक करके उसे सेव कर दे।


इन सभी स्टेप्स के पूरा हो जाने के बाद आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा। इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके कीजिए पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक और एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक बने।


एसएमएस के जरिए भी ऑप्शन 


ऑनलाइन वेबसाइट के साथ ही आपके सामने एसएमएस के जरिए भी आधार से पैन कार्ड लिंक करने का ऑप्शन उपलब्ध है। एसएमएस से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दो नंबर 567678 और 56161 की सुविधा भी उपलब्ध की है। इन दोनों नंबरों में से किसी भी एक नंबर पर एसएमएस करके UIDPAN आधार नंबर पैन कार्ड से लिंक करने का ऑप्शन उपलब्ध होगा। 


इस तरह चैक करें AADHAAR-PAN लिंकिंग स्टेटस 


आपका पहला आधार कार्ड से लिंक हुआ या नहीं इसके लिए आप इन पोर्टल पर विजिट करके जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।


- सबसे पहले आधार कार्ड से लिंक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-पोर्टल पर जाइए (https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-filingGS/Service/AadhaarPreloginStatus.html)


- इसके बाद आप अपना पैन और आधार कार्ड नंबर को भरें।


- दोनों कार्ड नंबर भरने के बाद आपको view link Aadhar status पर क्लिक करना होगा।


- इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपना आधार और पैन कार्ड लिंकिंग का स्टेटस दिखेगा।


यदि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं हुआ है तो ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)