Poco X3 Pro is Launching in India Very Soon
टेक ज्ञान

Poco X3 Pro भारत में अगले महीने की शुरुआत में हो सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे खास फीचर्स

Poco आगामी 30 मार्च को पोको X3 प्रो  बजट स्मार्टफोन को लांच करने जा रहा है जो कि एक मिड रेंज जोन होगा। जैसे पोको X3 जिसने इंडिया में धूम मचा दी है वैसे ही यह प्रो वर्जन भारत में धूम मचा के रख देगा। 30 मार्च को होने जा रहे पोको X3 प्रो के फोन में होंगे शानदार फीचर्स जोकि नीचे दिए गए हैं


डिजाइन (Design)


Poco X3 pro को बेहतरीन ढंग से डिजाइन किया गया है लगभग इसका डिजाइन पोको X3 की तरह ही है जिसमें आपको फोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप बिल्कुल गोल शेप में देखने को मिलेगा फोन की बैक बॉडी के बीच में पोको की ब्रांडिंग होगी और पूरी बैक बॉडी प्लास्टिक की होगी।

बात अगर फ्रंट डिजाइन  की करें तो poco X3 pro  एकदम पोको X3 के तरह ही होगा जिसमें फ्रंट कैमरा आपको गोल आकार की छोटी बिंदी के रूप में फोन की स्क्रीन की ठीक ऊपर दिखेगा इसमें पोको X3 से अलग बात यह है कि पोको X3 में बैटरी 6000mh और फोन का वेट 225 ग्राम वही पोको X3 प्रो में 5000 एमएच की बैटरी और फोन का वेट 200 ग्राम तक होगा।


डिस्प्ले (Display)


पोको X3 प्रो की डिस्प्ले के कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसमें स्क्रीन साइज 16.94 सेंटीमीटर अर्थात 6.67 इंच फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ ही 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा वही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन फोन की डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए दिया जाएगा।


प्रोसेसर (Processor)


पोको X3 प्रो में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन का 870 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम इग्री वर्ड 11  का हो सकता है अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन 4G होगा


स्टोरेज (Storage)


पोको X3 प्रो में दो वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं पहले वैरीअंट में 6GB रैम  128GB स्टोरेज वही दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज होगी माना जा रहा है कि जिन लोगों को स्टोरेज की ज्यादा आवश्यकता होती है उन लोगों के लिए यह फोन एक अच्छा विकल्प होगा


कैमरा (Camera)


पोको X3 प्रो का कैमरा सेटअप पोको X3 की तरह ही होगा जहां आपको फोन के बैक मैं क्वॉड कैमरा (64+13+2+2) सेटअप देखने को मिलेगा वही फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का होगा।


बैटरी (Battery)


पोको X3 प्रो में  पोको X3 से कम बैटरी देखने को मिलेगी पोको X3 प्रो में 5000 एमएच की बैटरी होगी जिसके साथ आपको 33 वाट का फास्ट चार्जिंग चारजर देखने को मिल सकता है


कनेक्टिविटी (Connectivity)


पोको X3 प्रो में वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी, टाइप सी 3G और 4G की सुविधा उपलब्ध होगी।


मूल्य (Price)


पोको X3 प्रो में 6GB 128GB का वेरिएंट का मूल्य लगभग 19999 वही 8GB 256 जीबी वेरिएंट का मूल्य लगभग 21999 होगा।


सूत्रों के मुताबिक ज्ञात हुआ है  कि पोको X3 प्रो में इतने बदलाव नहीं किए गए हैं परंतु पोको X3 प्रो एक बजट फोन होगा जिसमें कम बजट में आपको अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे परंतु इसमें एक संशय बना हुआ है कि यह फोन 5G होगा या नहीं ? यह बात स्पष्ट होगी 30 मार्च 2021 को

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)