PUBG गेम के बंद होने बाद कंपनी की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि कम्पनी ने गेम का APK file link प्ले स्टोर पर जारी कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ नई रिपोर्ट के मुताबिक यह बात सामने आ रही है कि PUBG लवर्स की उम्मीदों को झटका भी लग सकता है। भारत में पब्जी मोबाइल इंडिया के लांच की अटकलें बढ़ती जा रही हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने साफ तौर पर ऐलान किया है कि केंद्र सरकार PUBG मोबाइल को भारत में लॉन्च करने की अनुमति प्रदान नहीं करेगी।
वेबसाइट पर आई APK file (PUBG APK file on website)
12 नवंबर को PUBG कोपरेशन में भारत में पब्जी के बाजार को देखते हुए यह ऐलान किया था कि वह भारतीयों के लिए जल्द ही PUBG Mobail पेश करेगी जिसके लिए PUBG कॉर्पोरेशन ने भारत में एक कंपनी को रजिस्टर भी कर लिया था। लेकिन अब खबर यह सामने आ रही है कि PUBG कॉर्पोरेशन ने भारतीयों के लिए खास वर्जन शुरू करने के ऐलान के कुछ समय बाद ही एक नई वेबसाइट और फेसबुक पेज का विकल्प PUBG लवर्स को देने की बात की है पब जी मोबाइल वर्जन के एपीके डाउनलोड करने के लिए लवर्स को लिंक आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
APK लिंक के साथ-साथ का यूज़र्स का कहना है कि डाउनलोड लिंक के साथ में दो बटन भी दिखाई दे रहे हैं एक बटन पर गूगल प्ले स्टोर जबकि दूसरे बटन पर एपीके फाइल डाउनलोड का लेबल लगा है हालांकि इस बटन के ठीक से अटैच होने की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
PUBG मोबाइल इंडिया के कई टीजर्स जारी हो चुके हैं। पब्जी कॉर्पोरेशन ने चीनी कंपनी Tencent से पार्टनरशिप खत्म करके पैरंट कंपनी karfton से डील कर ली है और पब्जी गेम को होस्ट करने के लिए Microsoft Azure के साथ हाथ मिलाया है। लॉन्च की खबरों के बीच पब्जी मोबाइल इंडिया की साइट पर इसका डाउनलोडिंग दिखाई दिया है।
इसे भी पढ़ें : ऐसे इस्तेमाल करे Screen Mirroring
गेम में मिलेंगे कुछ अहम बदलाव (Some Important Changes will be There in PUBG Game)
रिपोर्टों के मुताबिक पब्जी के बैन होने से पहले तक भारत में पब्जी की 50 मिलियन यूजर्स थे। जिनकी सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए अब कंपनी ने गेम में अहम बदलाव किए हैं। अब पब्जी के इंडियन वर्जन को भारतीय गेमर्स के हिसाब से कस्टमाइज्ड किया गया है जिसमें इन गेम आइटम्स, जैसे करैक्टर क्लोदिंग आदि के हिसाब से इसे डिजाइन किया गया है। इसके साथ- साथ गेमर्स के लिए इसमें रिस्ट्रिक्शन फीचर्स भी दिया जाएगा और पब्जी के यूजर्स को इस बार वेरिफिकेशन कराना होगा। जो पुराने गेमर्स थे वे पुरानी आईडी पर भी गेम चला सकते हैं उन्हें नई आईडी बनाने की आवश्यकता नहीं होगी।
कैसे करें PUBG गेम को APK फाइल से इनस्टॉल (How to install PUBG Game via APK file)
इस गेम को अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं और एपीके फाइल डाउनलोड करें
https://web.gpubgm.com/m/download_android.html
- ध्यान दें कि एपीके फ़ाइल का आकार 625 एमबी है
- डाउनलोड बटन टैप करें। यह आपको टॉप-राइट कॉर्नर पर मिलेगा
- ड्रॉप-डाउन मेनू से एपीके विकल्प चुनें
- एपीके फ़ाइल का पता लगाएँ और स्थापित करें
- अपडेट पूरा होने के बाद PUBG मोबाइल खोलें।
- अतिथि विकल्प दबाएँ।
- एक संवाद बॉक्स दिखाई देगा, जिससे आप निमंत्रण कोड दर्ज कर सकते हैं
- कोड दर्ज करें और पीला बटन दबाएं
- अब आप नवीनतम सुविधाओं का परीक्षण शुरू कर सकते हैं