fau-g-game-app-aryavi
टेक ज्ञान

PUBG बैन के बाद FAU-G मोबाइल गेम होगा भारत में लॉन्च | Fau G Game App

हाल ही में गलवान वैली में‌ भारत और चीन के बीच झड़प होने से दोनों देशों के रिश्तो में काफी खटास आ गई है। सीमा विवाद से लेकर आर्थिक मोर्चों तक जंग सी ‌ छिड़ गई है। ‌ इसी दौरान भारत सरकार ने पहले 159 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया, तत्पश्चात पुनः PUBG समेत 118 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। देश में पब्जी गेम पर प्रतिबंध लगने के बाद भारतीय गेमिंग एप Fau G Game App का टीजर जारी किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "आत्मनिर्भर भारत' अभियान को आगे बढ़ाते हुए अक्षय कुमार द्वारा नए मोबाइल एक्शन गेम FAU-G को पेश किया गया। इस गेम की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए साझा की है।


बेंगलुरु बेस्ड nCore गेम्स द्वारा Fearless and United Guards (FAU-G) गेम अक्टूबर के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। ‌ यह जानकारी कंपनी के को-फाउंडर विशाल गोंडल के हवाले से न्यूज़ एजेंसी राइटर्स ने दी है।‌ इसी साल जून में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवान वैली में खूनी संघर्ष होने से 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इस गेम में खास बात यही है कि इसका पहला लेवल गलवान वैली बेस्ड होगा।


इसी के चलते हैं भारत और चीन में पिछले काफी दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी क्रम में पहले भारत सरकार ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइकर करते हुए टिक-टॉक समेत कई पॉपुलर एप्स को बैन कर दिया गया था और पुनः 118 एप्स पर बैन लगाए गया जिनमें मशहूर मोबाइल गेम्स ऐप PUBG को भी शामिल किया गया। 


इसे भी पढ़े : Online Refurbished Phone को खरीदने से पहले जान ले यह बातें


FAU-G का अर्थ सैनिक होता है, जो प्लेयर्स को देशभक्ति की प्रेरणा भी देगा। इस गेम के नेट रेवेन्यू का 20% हिस्सा एक सरकारी ट्रस्ट को दिया जाएगा, जो ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले सैनिकों के परिवार को सपोर्ट करेगा। रायटर्स को दिए इंटरव्यू में गोंडल द्वारा यह भी कहा गया कि अभिनेता अक्षय कुमार ने भी गेम के कांसेप्ट में मदद की है। गोंडल ने कहा कि गेम के टाइटल नेम FAU-G का सुझाव भी अक्षय द्वारा ही दिया गया।


कंपनी को उम्मीद है कि लॉन्चिंग के बाद तकरीबन 20 करोड़ मोबाइल यूजर्स फौजी गेम को डाउनलोड करेंगे। कंपनी का कहना है कि मोबाइल गेम 'मेक इन इंडिया' के तहत बनाया जा रहा है और भारतीय सेना को समर्पित है, जिसकी कमाई का 20 फीसद हिस्सा सेना के शहीद जवानों के परिवारों को दिया जाएगा। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं।


FAU-G गेम को अक्टूबर के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)