PUBG मोबाइल इंडिया में लॉन्च होने की घोषणा दक्षिण कोरियाई कंपनी krafton Inc द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर कर दी गई है। अब इंतजार है तो बस जल्द ही लॉन्च होने वाले इस नए गेम PUBG मोबाइल इंडिया का। इस गेम को खेलने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। यह प्रक्रिया एंड्राइड तथा आईओएस दोनों यूजर्स के लिए लागू होती है।
हाल ही में चीन और भारत के बीच काफी तनाव भरा माहौल रहा है। इसी बीच 2 सितंबर 2020 को भारत द्वारा यूजर्स के पर्सनल डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखने के लिए चीन आधारित कई एप्स को बैन कर दिया गया। कुल मिलाकर यह 118 ऐसे एप्स हैं जिन्हें भारत में बैन कर दिया गया। इन्हीं एप्स में शामिल है PUBG.
गौरतलब है कि भारत में PUBG गेम के 50 मिलियन से भी अधिक यूजर्स हैं। यह अब तक का सबसे अधिक पसन्द किया जाने वाला मोबाइल गेम बन चुका है, परंतु Tencent (PUBG के वितरक तथा भारत में डेवलपर) के चीन के साथ बढ़ते रूट और हाल ही में हुए चीन और भारत के बीच के रिश्तों में दरार के कारण इस गेम को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था।
PUBG मोबाइल इंडिया एक नए अवतार में भारत में लॉन्चिंग को तैयार
दरअसल बात यह है की दक्षिण कोरियाई कंपनी PUBG कॉरपोरेशन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि कंपनी भारतीय बाजारों के लिए एक नया गेम लेकर आ रही है। यह विशेष तरह से भारत के लिए ही डिवेलप किया गया है। इस बार यह कंपनी चीनी कंपनी के साथ कोई भी साझेदारी नहीं करेगी तथा इससे भारतीय यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखा जा सकेगा। PUBG कॉरपोरेशन की पैरेंट कंपनी krafton Inc ने दावा किया है की इस कंपनी द्वारा 100 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा तथा इसके द्वारा 100 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट किए जाएंगे। यह इन्वेस्टमेंट स्पोर्ट्स, मनोरंजन, इंडस्ट्री और लोकल वीडियो गेम आदि में किया जाना संभव है। कंपनी के अनुसार 'PUBG मोबाइल इंडिया' नाम से एक नया गेम भारत में लांच किया जाएगा जिसका एप डाटा सिक्योरिटी को बेहतर तरीके से हैंडल कर सकेगा।
इसे भी पढ़ें : एप्पल कंपनी दे रही है डिस्काउंट
खेलने से पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप भी PUBG गेम खेलने के बहुत अधिक शौकीन लोगों में से एक हैं तो आपको भी PUBG मोबाइल इंडिया खेलने से पहले Tap-Tap गेम शेयर कम्युनिटी में फ्री रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। यह गेम सिर्फ कम्युनिटी के सदस्यों के लिए ही उपलब्ध करवाया जाएगा। सोर्सेस की मानें तो अब तक भारत में PUBG इंडिया खेलने के लिए करीब 3 लाख यूजर्स अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं तथा इस एप की रेटिंग 9.8 है। इस जानकारी को पुख्ता करने के लिए अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
मीडिया में आई हुई रिपोर्टों की मानें तो PUBG मोबाइल इंडिया खेलने के लिए किसी भी यूजर को एक नई आईडी की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा जो यूजर्स पहले PUBG खेला करते थे उनकी पुरानी वाली आईडी ही इस गेम में उपयोग की जा सकती है। इसके अलावा यह बताया जा रहा है कि PUBG मोबाइल इंडिया का यह आने वाला वर्जन दूसरे वर्जन से भिन्न होगा और ऐसा लगता है कि यह पुराने वर्जन का अपडेट वर्जन हो सकता है। इस गेम को खेलने के लिए पहले प्रयोग कर्ताओं को वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा, ताकि खेलने वाले यूजर्स की सुरक्षा बनी रहे।
सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला
PUBG कॉरपोरेशन ने गेम के अधिकारिक हैंडल पर एक टीजर जारी कर दिया है। इसमें 'ऑल न्यू PUBG मोबाइल' के भारत में आने की सूचना दी जा रही है तथा इसे शेयर करने का प्रचार भी खूब किया जा रहा है। गौरतलब है कि PUBG ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए इस गेम को बनाने पर जोर दिया गया है और इससे यूजर्स की गोपनीयता पर किसी भी तरह का कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। भारतीय यूजर्स की व्यक्तिगत पहचान के लिए प्रयोग की जाने वाली स्टोरेज पर ऑडिट और सत्यापन नियमित रूप से सुनिश्चित होते रहेंगे, यह जिम्मेदारी कंपनी की है।
ऐसे ही और अधिक उपयोगी जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट के साथ।