दक्षिण कोरियाई कंपनी Krafton द्वारा लॉन्च किया गया PUBG mobile गेम भारत सहित दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला और सबसे अधिक डाउनलोडिंग गेम वाला ऐप रहा। लेकिन चीन की इस गेम में हिस्सेदारी के चलते इस गेम को भारत में बैन कर दिया गया। जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले साल हुए गलवान संघर्ष के बाद भारत सरकार ने 259 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसमें पबजी मोबाइल गेम भी शामिल रहा। उसके बाद कई बार ऐसी खबरें चली गई पबजी से भारत में बैन हट सकता है लेकिन अभी तक गेम की भारत में वापसी नहीं हो पाई।
अभी कुछ दिन पहले ही Krafton कंपनी ने PUBG New State गेम का ट्रेलर जारी किया और साथ ही गूगल प्ले स्टोर व एप्पल एप स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की। PUBG : New State देखने के बाद यह प्रतीत हुआ कि इसके ग्राफिक्स पबजी मोबाइल की तुलना में काफी बेहतर है और यह काफी जबरदस्त फीचर्स के साथ लांच किया जा सकता है। PUBG : New State को PUBG कारपोरेशन की पैरंट कंपनी Krafton ने लॉन्च किया है।
PUBG New State की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी का बड़ा बयान सामने आया है। कंपनी ने कहा है कि PUBG : New State को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। Krafton ने कहा कि "यह सच है कि PUBG : New State के लिए हम भारतीय बाजार में रजिस्ट्रेशन नहीं ले रहे हैं। हालांकि भारत में गूगल प्ले स्टोर पर गेम शो हो रहा है लेकिन यूजर्स इस पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं।" कंपनी ने कहा कि फिलहाल हमारा पूरा ध्यान भारतीय बाजार में PUBG मोबाइल इंडिया की वापसी पर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले वर्ष सितंबर माह में भारत सरकार ने PUBG गेम एप्स सहित 259 चीनी एप्स पर IT एक्ट 69A के उल्लंघन के चलते प्रतिबंधित कर दिया था। PUBG मोबाइल की वापसी के लिए कंपनी द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, हालांकि कई बार पबजी मोबाइल की वापसी की खबरें लगातार प्रसारित हुई।
PUBG मोबाइल India पर कंपनी का फोकस :
कंपनी ने कहा कि PUBG New State को भारत में लॉन्च करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है कंपनी का पूरा फोकस PUBG mobile india पर है। Gemwire की इंस्टाग्राम पोस्ट देखने पर भी यह लग रहा है कि इस समय Krafton का मुख्य फोकस PUBG Mobile India को भारत में वापस लॉन्च करने पर है। कंपनी इसके लिए भारत सरकार और MEITY कि अधिकारियों से लगातार संपर्क में है।
भारत, चीन और वियतनाम के अलावा सभी देशों के लिए PUBG :
New State गेम कंपनी द्वारा रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल PUBG New State के प्लेयर्स को इस गेम को खेलने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी का अभी पूरा फोकस PUBG मोबाइल की भारत में वापसी पर है।