Quantum Technology in Hindi
टेक ज्ञान

क्वांटम टेक्नोलॉजी में देश को हासिल हुई एक बड़ी सफलता अब कोई भी सूचना नहीं हो पाएगी लीक

भारत के बड़े शहर बेंगलुरु के रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों द्वारा क्वांटम संचार पर एक बड़ी सफलता हाथ लगने का दावा पेश किया गया है। वैज्ञानिकों ने उपग्रह तकनीक के माध्यम से क्वांटम संचार पर प्रयोग कर इसे स्थापित किया है। क्वांटम संचार प्रणाली ऐसी सुरक्षा संचार प्रणाली है जिससे लगभग देश के सभी क्षेत्रों में सुरक्षित संचार स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। अब यह प्रणाली बैंकिंग, सुरक्षा तथा सामरिक क्षेत्र के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी। क्वांटम संचार भारतीय संचार की व्यवस्था में एक बड़ा और महत्वपूर्ण क्रांतिकारी परिवर्तन लाने जा रहा है।  इस प्रणाली के माध्यम से होने वाला संचार प्रभावशाली होगा यानी कि इससे घुसपैठ जैसी कई सारी कोशिशें नाकाम होंगी और सुरक्षा के लिहाज से भी देश सशक्त बनेगा। 


इस क्वांटम प्रणाली का प्रयोग वर्ष 2017 से चल रहा था। जिसमें इसरो का सहयोग वैज्ञानिकों को प्राप्त हुआ। यह प्रोजेक्ट आर. आर. आई. की वैज्ञानिक प्रो. ऊर्वशी सिन्हा की अध्यक्षता और नेतृत्व में संपन्न हुआ है। यह देश की ऐसा पहला क्वांटम प्रोजेक्ट है जिसमें भारत को सफलता प्राप्त हुई है। रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों द्वारा आरआरआई के दो भवनों के बीच में इस संचार को स्थापित किया गया है। यह कार्य क्वांटम के डिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके किया गया। यह इंक्रिप्शन को साझा करने का सबसे सरल और सटीक माध्यम है।


क्वांटम टेक्नोलॉजी कैसे कार्य करती है


टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्वांटम टेक्नोलॉजी को सभी तकनीकों से बढ़कर माना जाता है। इसे सुपर कंप्यूटर से भी तेज कहा जाता है।क्योंकि सुपरकंप्यूटर जिन गणितीय गणनाओं को पूरा करने के लिए समय लेता है, क्वांटम तकनीक द्वारा वह गणितीय गणना कुछ मिनटों में ही पूरी की जा सकती है। इस तकनीक में डाटा और इंफॉर्मेशन भी बहुत तेजी से प्रोसेस किया जाता है। जिससे देश के विभिन्न क्षेत्रों में क्रांति की लहर दौड़ पड़ी है। गूगल के एक रिसर्च पेपर के अनुसार क्वांटम टेक्निक क्वांटम बिट्स या क्यूबिट्स की सहायता से ही कार्य करती है। यह डाटा वैल्यू को 0 और 1 की वैल्यू में ही रजिस्टर करती हैं। कई सारी आईटी कंपनियां इस तरह की टेक्नोलॉजी पर कार्य कर रही हैं।


सुरक्षित सूचना को रिकॉर्ड करना है मुश्किल


क्वांटम टेक्निक सूचनाओं को सुरक्षित रखने का एक बेहतर माध्यम है। क्वांटम पर आधारित संचार एंक्रिप्शन कुंजियों को सुरक्षित रखता है तथा इन्हें साझा करने में भी पूरी तरह से योग्य है। दरअसल क्वांटम संचार में दी गई सूचनाएं अलग-अलग किसी भी प्रकार से नहीं की जा सकती हैं। सूचना को डिकोड करने के लिए किसी भी तरह की कोई भी कोशिश होती है तो इससे इंक्रिप्शन उसी समय बदल जाता है। जिससे हमें यह पता चल जाता है कि इसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ हुई है। इससे हम तुरंत एक्शन ले सकते हैं।


उपग्रह द्वारा कंट्रोल की जाएगी संचार प्रणाली


इस क्वांटम संचार प्रणाली को नियंत्रित करने के लिए उपग्रहों की आवश्यकता होगी।  गौरतलब है कि वायुमंडल चैनल का प्रयोग पहली बार इस तरह के किसी संचार को स्थापित करेगा और पहली बार ही वायुमंडलीय चैनल के जरिए एक लंबी दूरी के संचार का मार्ग खुल जाएगा। अंत में अंतरिक्ष में जितने भी उपग्रह स्थापित हुए हैं वे धरती और उन लोगों के बीच क्वांटम संचार होगा जो कि एक अल्ट्रा हाई सिक्योरिटी की सुरक्षा पर पूरी तरह से सक्षम हैं।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)