Realme launched X7 5G and X7 Pro 5G in the Indian market
टेक ज्ञान

रियल मी ने एक्स 7 5G और एक्स 7 प्रो 5G भारतीय मार्केट में लॉन्च

रियल मी एक्स 7 5 जी वर रियल मी एक्स 7 प्रो 5G को रियल में कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है इन स्मार्टफोंस को ऐमेज़ॉन ,फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसे ऑनलाइन बाजारों में भी खास सेल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विक्रय मूल्य में डिस्काउंट दिया जा रहा है इन स्मार्टफ़ोन में कितना डिस्काउंट आपको मिलेगा यह जानने से पहले जान लीजिए  स्पेशिफिकेशन के  बारे में जो कि निम्नलिखित प्रकार से हैं


रियल मी एक्स 7 (Realme x 7) 


डिस्प्ले  (Display)


रियल मी एक्स 7 की डिस्प्ले सुपर एमोल्ड 6.4 इंच स्क्रीन साइज के साथ जिसका बॉडी रेशों 82.6% है स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 × 2400 पिक्सेल दिया गया है वही रिफ्रेश रेट 60 Hz है वही टच सेंपलिंग अनुपात 180 Hz  दिया गया है इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है


प्लेटफार्म (Platform)


Os  एंड्राइड 10 रियल मी UI चिपसेट मीडिया टैक MT 6873 डायमन सिटी 800 u5 जी का प्रदान किया गया है वही सीपीयू में ऑक्टा कोर व जीपीयू mali G57  mcs का प्रयोग किया गया है


स्टोरेज (Storage)


रियल मी एक्स 7 5G की स्टोरेज मैं दो वेरिएंट मौजूद है  पहला 6GB रैम+128 GB  दूसरा वेरिएंट  8 GB रैम + 128 GB  इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को कार्ड स्लॉट से नहीं बढ़ाया जा सकता है क्योंकि इसमें कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है


कैमरा (Camera)


रियली x7 5जी के इस स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा व 2 मेगापिक्सल का डेप्थ  कैमरा सेंसर दिया गया है जो की बेहतरीन फोटोग्राफी को करने में सहायता करेगा साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश एचडीआर पैनोरमा का स्पेसिफिकेशन मिलता है।
फ्रंट कैमरा : 32 मेगापिक्सल का  सिंगल फ्रंट कैमरा एचडीआर इफेक्ट के साथ डिजाइन किया गया है


साउंड (Sound)


रियल मी एक्स 7 5G में लाउडस्पीकर तो मिलता है परंतु 3.5 एमएम जैक इसमें नहीं दिया गया है परंतु परेशान होने वाली बात नहीं है यहां पर यूएसबी टाइप सी केबल के साथ एडेप्टर मिलता है जिससे आप अपना  ईयर फोन अटैच कर सकते हैं।


बैटरी(Battery)


रियल मी एक्स  7 5G में  lipo 4300  एमएच की बैटरी दी गई है जिसे 65 वाट का चार्जर दिया गया है जो कि आधे घंटे के अंदर अंदर ही 100% फोन को चार्ज कर देगा


रंग और मूल्य (Color and price)


रियल मी एक्स सेवन  5 जी सफेद नीला और इंद्रधनुषी रंग में उपलब्ध है इसके दो वेरिएंट अलग-अलग मूल्य में बाजार में उतरे हैं पहला वेरिएंट 6GB प्लस 128GB का मूल्य लगभग 19337 है वहीं 8GB + 128 GB  का मूल्य 25540 है।


रियल मी एक्स 7 5G प्रो (Realme X7 Pro 5G)


रियल मी एक्स 7 5G में डियर टू लिप की ब्रांडिंग दी गई है इसे बेहद शानदार डिजाइन व फीचर्स से सज्जित किया गया है जिसमें 120 हर्ट्ज की फास्ट रिफ्रेश रेट 240 हर्टज का टच सेंपलिंग रेट हाइपरबूस्ट 3.0 शामिल है।


इसे भी पढ़ें: एप्पल ने शुरू की Foldable iPhone स्क्रीन की टेस्टिंग, जानिये क्या होगा खास फोन में


आइए जानते हैं रियल मी एक्स 7 प्रो 5G के बारे में (Let's know about the Real Me X7 Pro 5G)
 

डिजाइन  (Design) 


रियल मी एक्स 7 5G प्रो को मुख्यता तीन रंगों में उतारा गया है इन रंगों पर लाइट के अनुसार परिवर्तन होता है लाइट पड़ने पर फोन के बैक साइड पर विभिन्न प्रकार के रंग दिखते हैं जैसे बैंगनी, लाल, नीला, काला, पीला आदि।


डिस्प्ले (Display)


रियल मी 7 प्रो 120 Hz के साथ सुपर अमोलेड डिस्पले है जिसकी स्क्रीन साइज 6.55 इंच hdr10 का सपोर्ट 1080×2400 पिक्सेल का स्क्रीन रेज्योलोशन दिया गया है  इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटक्शन दिया गया है साथ ही 1200 nits की ब्राइटनेस  उपयोगकर्ताओं के लिए दी गई है।


प्लेटफार्म (Platform)


Os : एंड्राइड 10 रियल मी यूआई
चिपसेट : मीडिया टेक एमटी 6889z डायमंसिटी 1000+7nm
सीपीयू : ऑक्टा कोर
जीपीयू : माली G77MG
रियल मी एक्स 7 प्रो मैं मल्टी ऐप रन किए जा सकते हैं क्योंकि इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है कि बेहतरीन रिफ्रेश हैं।


स्टोरेज (Storage)


रियल मी एक्स 7 प्रो 5 जी दो वेरिएंट में मौजूद है पहला वेरिएंट 128 GB + 6GB रैम दूसरा वेरिएंट 256GB + 8GB रैम यह दोनों वैरीअंट आंतरिक स्टोरेज  प्रकार के हैं मेमोरी कार्ड यह कार्ड स्लॉट के द्वारा स्टोरीज नहीं बढ़ाई जा सकती क्योंकि इसमें कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है।


मेन कैमरा (Camera)


रियल मी एक्स सेवन प्रो 5G में क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा , 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा वहीं 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर उपलब्ध है
इसमें एलईडी फ्लैश एचडीआर पैनोरमा जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिससे फोटो स्पष्ट रूप से कैप्चर हो सके

सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल के सिंगल कैमरा व एचडीआर फीचर्स के साथ इसे डिजाइन किया गया है  इसमें  1080 पिक्सेल के पाॅवर तक की विडियो रिकाॅड की जा सकती है।


साउंड (Sound)


रियलमी एक्स सेवन प्रो में बेहतरीन साउंड के लिए  luito स्टीरियो स्पीकर दिया गया है परंतु इसमें 3.5m m  का जैक नहीं दिया गया है इसमें यूएसबी टाइप सी के साथ एडाप्टर मिलता है जिसमें आप अपने एयर फोन को कनेक्ट कर सकते हैं।


अन्य फीचर्स (Other features)


जीपीएस ब्लूटूथ टाइप सी 2.0 दिया गया है परंतु रेडियो का फीचर हटा दिया गया है।


बैटरी (Battery)


Lipo 4500 एमएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है जिसे 65 वाट का फास्ट चार्जिंग चार्जर 35 मिनट में 100% चार्ज कर देगा


रंग और मूल्य (Color and price)


इसके दो वेरिएंट का मूल्य भिन्न-भिन्न है पहले वैरीअंट 8GB प्लस 128GB का मूल्य लगभग ₹25540 वही 8GB प्लस 256gb का मूल्य लगभग ₹34294 है यह तीन रंगों में उपलब्ध है जिसमें इंद्रधनुषी रंग एरोलाइट ब्लैक स्काईलाइन वाइट रंग शामिल है।


बात अगर रियल मी एक्स 7 प्रो 5 जी  की करें तो आप इसमें  हाई सेटिंग में गेम खेल सकते हैं और गेमिंग का मजा ले सकते हैं। 

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)