realme Smartwatch Features
टेक ज्ञान

realme स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग का हुआ एलान | realme Smartwatch Features

जल्द ही आने वाली है रियल मी कंपनी की स्मार्ट वॉच। कंपनी ने लॉन्च की तारीख तथा इसके फीचर्स के साथ कई जानकारियां साझा की है। आइए जानते हैं इन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में‌...realme Smartwatch Features

स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी रियल मी स्मार्टफोंस के साथ-साथ अब अपनी वॉच भी लॉन्च कर रही है। कंपनी की तरफ से नयी वाॅच के लॉन्चिंग की तैयारी पूरी हो चुकी है। कंपनी द्वारा लॉन्च तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है। दरअसल रियल मी कंपनी पहले भी एक स्मार्ट वाॅच लॉन्च कर चुकी है। यह कम कीमत की होने के साथ-साथ इसमें हार्ट रेट सेंसर और ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर भी दिया गया था। अब रियल मी की एक नई वाॅच सामने आयी है, जिसका नाम रियल मी वॉच S बताया जा रहा है। गौरतलब है कि इस वॉच को कंपनी द्वारा अगले महीने यानी कि नवंबर में 2 तारीख को ग्लोबल लेवल पर लांच किया जाएगा। इसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर तथा सर्कुलर डायल के साथ-साथ विभिन्न वॉच फेस कथा कलर स्ट्रैप्स की सुविधा भी मिलती है।


इसे भी पढ़ें: 48MP के शानदार कैमरे के साथ LG Q52 हुआ लॉन्च | LG Q52 Specifications


दरअसल रियल मी वॉच S को कंपनी द्वारा एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस वर्चुअल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग 2 नवंबर को फेसबुक और यूट्यूब के जरिए की जाएगी। इस बात की घोषणा रियल मी ने अपने टि्वटर हैंडल के माध्यम से ही की है। इसलिए यदि आप इस लाइव स्ट्रीमिंग का हिस्सा बनना चाहते हैं तो अपने अपने घर बैठकर इस इवेंट का लुफ्त उठा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस वॉच को सबसे पहले पाकिस्तान में लांच किया जाएगा।


Realme Watch S के स्पेसिफिकेशन

 

कंपनी के मुताबिक रियल मी की स्मार्ट वाॅच में 1.3 इंच की ऑटो ब्राइटनेस एडजस्टमेंट डिस्प्ले होगी। 16 स्पोर्ट्स मोड और 15 दिन की बैटरी लाइफ इस वाॅच का विशेष फीचर कहा जा सकता है। इस वाॅच का एक टीजर हाल ही में लांच किया गया है जिसके अनुसार इस स्मार्ट वॉच में कई फीचर्स जैसे- हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन सहित कई हेल्थ मॉनिटर फीचर्स तथा सर्कुलर डायल, विभिन्न वाचफेस तथा कलर स्ट्रैप्स भी देखने को मिलेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियल मी वाॅच S प्रो को भी कंपनी द्वारा नवंबर में ही लांच किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी द्वारा ही आईएफए बर्लिन में दी गई थी। रियल मी वाॅच S प्रो की खासियत यह होगी कि इसमें राउंड डायल के साथ-साथ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा तथा 1.39  इंच का डिस्प्ले होगा और इसमें 420 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)