एक और जहां पूरा विश्व कोरोना जैसी भयंकर महामारी से जूझ रहा है, जिससे न सिर्फ भारत की ही बल्कि पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंदी के आसार नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर इस कोरोना जैसे संकटकाल में भी रिलायंस इंडस्ट्री तरक्की के नए आयाम को छूने जा रही है। रिलायंस जिओ में बड़े निवेश को हासिल करने व टेलीकॉम जगत में अपार सफलता के बाद अब रिलायंस रिटेल में कंपनी हिस्सेदारी बेच रही है।
रिलायंस की कंपनी रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक 3675 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। जिसमें कंपनी की रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी 0.84% हो जाएगी। रिलायंस रिटेल में पहले ही तो निवेश हो चुके हैं, जिसमें यूएई की फर्म Mubadala में 7400 करोड़ रुपए व यूएसए की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स से 7500 करोड़ रुपए मिले हैं। RIL Big Deal
इसे भी पढ़ें: 94 साल पुराना बैंक फंसा बड़े संकट में | Lakshmi Vilas Bank
एक रिपोर्ट के अनुसार सोशल साइट फेसबुक और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन भी रिलायंस रिटेल में निवेश के लिए तैयार हैं। जिओ प्लेटफार्म पर 10 फ़ीसदी हिस्सेदारी लेकर फेसबुक ने 45 हजार करोड रुपए का निवेश किया है, जबकि इ कॉमर्स कंपनी अमेजॉन पहली बार रिलायंस इंडस्ट्री में निवेश करने जा रही है।
जहां लॉकडाउन जैसी स्थिति में किसी भी व्यक्ति की संपत्ति घटी है तो वही, IIFL वेल्थ हारून इंडिया रिच लिस्ट 2020 के मुताबिक मुकेश अंबानी ने लॉकडाउन के बाद में अब तक हर घंटे 90 करोड रुपए कमाए हैं। उनका नेटवर्क बढ़कर 6,58,400 करोड़ पर तक पहुंच गया है।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 12 महीनों में अंबानी जी का वेल्थ 73 फीसदी से बढ़कर 2.73 लाख करोड़ रुपए से 6.58 लाख करोड़ पर तक पहुंच गया है।