सैमसंग गैलेक्सी A22 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन जून माह में लॉन्च होने जा रहा है जी हां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन वाकई चौका देने वाली है सैमसंग गैलेक्सी का 5G का यह वर्जन सबसे सस्ते दामों पर वह बेहतरीन डिजाइन शानदार परफॉर्मेंस रीयर कैमरा वह बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ ग्राहकों के लिए जल्द ही लांच होने वाला है
स्रोतों की माने तो यूरोपीय बाजार के दामों के मुताबिक भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी A22 5G के मूल्य में गिरावट देखी जा सकती है अर्थात सस्ते दामों पर सैमसंग गैलेक्सी का यह 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है आइए जानते हैं इस स्मार्ट 5G एंड्रॉयड फोन के स्पेसिफिकेशन परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स वह मूल्य के बारे में
सैमसंग गैलेक्सी A22 5 G डिजाइन
सैमसंग गैलेक्सी A22 5G को बेहतरीन लुक से नवाजा गया है जिसने चार कलर वेरिएंट आपको देखने को मिलेंगे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पर्पल जिसमें आपको कलर चॉइस मिल जाएंगी साथ ही फोन का वजन 205 ग्राम है जिससे प्रतीत होता है कि फोन सरलता से एक हाथ से प्रयोग किया जा सकता है फोन की मोटाई व चौड़ाई भी काफी स्लिम है इसलिए इसका लुक और अधिक निखर जाता है
General
Brand | Samsung |
Model | Galaxy A22 5G |
Launched in India | No |
Form Factor | Touchscreen |
Removable battery | No |
Fast Charging | Yes |
Display
Touchscreen | Yes |
Hardware
Processor | Octa Core |
Processor make | MediaTek Dimensity 700 |
RAM | 6GB |
Camera
Rear Camera | 48MP + 8MP + 2MP + 2MP |
Rear Flash | Yes |
Front Camera | 13 MP |
Software
Operating System | Android 11 |
Connectivity
Wi-Fi | Yes |
USB Type-C | Yes |
Sensors
Fingerprint sensor | Yes |
Proximity sensor | Yes |
Accelerometer | Yes |
गैलेक्सी A22 डिस्पले
सैमसंग गैलेक्सी A22 की डिस्प्ले 6.4 इंच अर्थात 16.26 सेंटीमीटर सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगी जिसमें 1080 ×2400 पिक्सेल की क्वालिटी अर्थात 411 पीपीआई के साथ लांच होगी साथ ही इसमें बेजल लेंस मिलेगा स्मार्ट टच के साथ इसका अनुमानित अनुपात 20: 9 का देखने को मिलेगा।
गैलेक्सी A22 का परफॉर्मेंस
बात अगर फोन के परफॉर्मेंस की करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700mt6833 के साथ ऑक्टा कोर 2.2 GHz डुएल कोर + 2 Ghz हेक्सा कोर का समावेशन रूप है साथ ही 12 में 5G चिपसेट के साथ 4GB रैम दी जा सकती है।
रेयर कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी A22 5 G के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 48 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मेक्रो कैमरा मिलेगा साथ ही फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का मिलने का अनुमान है बताया जा रहा है कि इसकी इमेज रेजोल्यूशन पावर 18000× 6000 पिक्सेल तक है साथ ही इसमें लगातार शूटिंग कर सकते हैं और हाई डायनेमिक मोड इसके लिए उपलब्ध है।
बैटरी
5000mh की बैटरी सैमसंग गैलेक्सी j2 में मिल सकती है जिसके साथ 15 वाट का फास्ट चार्जिंग चार्जर मिलेगा साथ ही ही इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट जोकि li-ion की है।
मल्टीमीडिया
लाउड स्पीकर के साथ 3.5 एमएम काऑडियो जैक मिलेगा अनुमान लगाया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी A22 5G की साउंड क्वालिटी काफी बेहतरीन रहने वाली है।
सैमसंग गैलेक्सी A22 5G सेंसर
सैमसंग गैलेक्सी A22 5G स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलीओ मीटर सेंसर देखने को मिलेगा।
मूल्य
सैमसंग गैलेक्सी A22 5G स्मार्टफोन कि यूरोपियन बाजार में कीमत EUR 199 है जो कि भारतीय बाजार के लगभग ₹17800 के बराबर है कहा जा रहा है कि भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी का यह 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूरोपियन बाजार की तुलना में सस्ते दाम पर उपलब्ध होगा।
अन्य फीचर्स
गैलेक्सी A22 में स्टोरेज को 64GB से 512gb तक बढ़ाया जा सकता है साथ ही इसमें बोल्ट की सुविधा उपलब्ध है। वाईफाई 802.11 ब्लूटूथ जीपीएस इसमें शामिल है डबल सिम कार्ड मिलेगा जिसमें नैनो सिम के स्लॉट उपलब्ध होंगे।
लॉन्चिंग डेट
सैमसंग गैलेक्सी की लॉन्चिंग डेट जून माह के तीसरे हफ्ते में बताई जा रही है लॉन्चिंग डेट अभी स्पष्ट नहीं हुई है उपरोक्त जानकारी सैमसंग गैलेक्सी के ऑफिशियल पेज के आधार पर दी गई है।