Samsung Galaxy M12 to be Launched on March 11 in India
टेक ज्ञान

Exynos 850 प्रोसेसर वाला Samsung Galaxy M12 होगा भारत में लॉन्च

बदलती जरूरतों के साथ लाइफ स्टाइल में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। हमारी लाइफ स्टाइल में एंड्रॉयड स्मार्टफोंस की बहुत बड़ी भूमिका रहती है। इसी उद्देश्य से स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग, अपने Galaxy M सीरीज में एक नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 की एंट्री अब भारत में करने जा रही है। Samsung Galaxy M12 को 11 मार्च को भारत में लांच किया जाएगा, जिसकी बिक्री ऑनलाइन वेबसाइट शॉपिंग अमेजॉन और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से होगी। कंपनी के पिछले वर्जन Samsung Galaxy M11 का ही अपग्रेड वर्जन है Samsung Galaxy M12 


Samsung Galaxy M12 के फीचर्स :

General

Brand Samsung
Model Galaxy M12
Release Date 05 February 2021
Launched in India Yes
Form Factor Touchscreen
Dimensions(mm) 164.00 x 75.90 x 9.70
Weight(g) 221
Battery capacity(mAh) 6000
Removable battery No
Fast Charging Yes
Colours Attractive Black, Elegant Blue, Trendy Emerald Green

Display

Screen size(inches) 6.5
Touchscreen Yes
Resolution 720x1600 pixels

Hardware

Processor octa-core
RAM 3GB
Internal Storage 32GB
Expandable Storage Yes
Expandable Storage Type microSD
Expandable Storage up to(GB) 1000
Dedicated microSD slot Yes

Camera

Rear Camera 48-megapixel (f/2.0) + 5-megapixel (f/2.2) + 2-megapixel (f/2.4) + 2-megapixel (f/2.4)
Rear Flash Yes
Front Camera 8-megapixel (f/2.2)

Software

Operating System Android
Skin One UI Core

Connectivity

Wi-Fi Yes
Bluetooth Yes, v 5.00
Headphones 3.5mm
USB Type-C Yes
Number of SIMs 2

Sensors

Fingerprint sensor Yes
Face Unlock Yes
Compass/ Magnetometer Yes
Proximity sensor Yes
Accelerometer Yes
Ambient light sensor Yes

यह स्मार्ट फोन डबल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओएस आधारित One UI Core पर दिया गया है। फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिवॉल्यूशन 720*1600 पिक्सेल है। फोन में TFT इंफिनिटी-वी डिस्पले के साथ Exyons 850 प्रोसेसर और 3/4/6 जीबी रैम व 32/64/128 जीबी स्टोरेज दिया गया है जिसे एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 1 टीबी तक किया जा सकता है।


Galaxy M12 कैमरे के स्पेसिफिकेशन :


स्मार्ट फोंस की एक बेहतर क्वालिटी उनके स्मार्ट कैमरे की भी होती हैं। सैमसंग गैलेक्सी M12 के कैमरा की बात करें तो इसमें 4 रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का ultra-wide है जिसका अपर्चर f/2.0 है। बात करें तीसरे डेप्थ सेंसर की तो यह 2 मेगापिक्सल का है, तो वही चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है।


Samsung Galaxy M12 की बैटरी पावर व कनेक्टिविटी :


6,000 एमएएच की बैटरी पावर देने वाला यह गैलेक्सी M12 है जिसे लेकर 4G नेटवर्क पर 58 घंटे का बैकअप का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ V5.0, GPS/A-GPS, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम का हेडफोन का जैक मिलेगा। इसके अलावा इसके पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन का वजन जहां 221 ग्राम है तो वहीं इस फोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल एक रिपोर्ट के दावे के मुताबिक, Samsung Galaxy M12 स्मार्ट फोन की कीमत लगभग ₹12,000 तक होगी।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)