Samsung is Bringing a low budget Android phone
टेक ज्ञान

सैमसंग लेकर आ रहा है कम बजट में स्मार्ट एंड्रॉयड फोन। Samsung is Bringing a low budget Android phone

स्मार्टफोन आज हर व्यक्ति की एक जरूरत बन गया है। लॉकडाउन जैसी स्थिति में कई काम व ऑनलाइन शिक्षा के लिए तो मानो वरदान है स्मार्टफोन। परंतु भारत जैसे मध्यम वर्गीय व निम्न वर्गीय लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है स्मार्टफोन लेना। अब इस कमी को दूर करने के लिए मशहूर स्मार्टफोन मेकर कंपनी 'सैमसंग' भारतीय बाजारों में एक सस्ता व स्मार्ट फीचर्स से लैस स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। सैमसंग कंपनी गैलेक्सी एम सीरीज को ही विस्तार देकर Samsung Galaxy M02 और Samsung Galaxy M02S को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने लांच की तारीख को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी है लेकिन इस स्मार्टफोन की कीमत व उसके डिस्प्ले को लेकर खास जानकारी सामने आई है।


कम बजट वाले स्मार्टफोन के खास फीचर्स (Special features of Samsung  new smartphone)


डुअल कैमरा व बड़ी डिस्प्ले  (Dual camera and large display)


सैमसंग की इस गैलेक्सी एम सीरीज के डिस्प्ले व कैमरे को लेकर कुछ खास जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, Samsung Galaxy M02 को 6.5 इंच के इनफिनिटी-वी डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरे के साथ लांच करेगी। कंपनी ने गैलेक्सी एम सीरीज में ही दूसरा कम बजट वाला फोन गैलेक्सी M02S को भी पेश किया है। यह ऐसा दूसरे स्मार्टफोन होगा जो ₹10 हजार से कम के बजट पर उपलब्ध होगा। M02S में डुअल कैमरा m02 से कुछ खास होगा।


सैमसंग गैलेक्सी एम02 की कीमत व स्पेसिफिकेशंस  (Price and specifications of Samsung Galaxy M02)


सैमसंग कंपनी के सबसे लो बजट स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो, यह 6.5 इंच की डिसप्ले के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 450 चिपसेट और एंड्राइड 10 पर आधारित होगा। 13 मेगापिक्सल + 2 मेगा पिक्सेल डूअल प्राइमरी कैमरा व सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 5000 एमएएच की बैटरी पावर नॉन रिमूवेबल होगा। Galaxy M02 की कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन लगभग ₹6,999 तक का होगा जिसमें 3जीबी रैम व 32जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद रहेगा। अभी तक इसकी लांच की कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक फरवरी 2021 तक इसे लांच किया जा सकता है।


इसे भी पढ़ें: एप्पल ने शुरू की Foldable iPhone स्क्रीन की टेस्टिंग, जानिये क्या होगा खास फोन में


सैमसंग गैलेक्सी एम02एस की कीमत व स्पेसिफिकेशंस  (Price and specifications of Samsung Galaxy M02S)


यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्पले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 450 चिपसेट और एंड्राइड 10 पर पेश किया गया है। कैमरे की बात करें तो यह फीचर्स इसे m02 से अलग करता है इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट दिया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियल कैमरा सेट मौजूद है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। बात करें यदि सैमसंग गैलेक्सी एम02एस की कीमत की, तो यह 8,999 रुपए तक का होगा।


सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर हुआ लिस्टेड (Listed on Samsung's official website)


Galaxy M02 के नए सेट को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया है। जिससे यह कहा जा सकता है कि इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा। सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी एम02 को मॉडल नंबर SM-M022G/DS के साथ लिस्टेड किया गया।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)