share market news
बिज़नेस

सपाट शुरुआत के बाद बढ़ती गई शेयर बाजार की गिरावट | Share Market News

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) जहां 7 अंक की तेजी के साथ 11,937 पर खुला, तो वही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 36 अंक की गिरावट के साथ 40,644 पर खुला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 540 अंक टूटकर 40,145.50 पर पहुंच गया, निफ्टी भी 162.60 अंक टूटकर 11,767 पर पहुंच गया।


हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। कुछ देर बाद शेयर बाजार लाल निशान में पहुंच गया और उसके बाद से बाजार की गिरावट बढ़ती गई। कारोबार के अंतिम समय में सेंसेक्स 540 अंक टूटकर 40,145.50 पर पहुंच गया तो वहीं निफ्टी 162.60 अंक टूटकर 11,676 पर पहुंच गया।


सुबह 10:45 तक सेंसेक्स 109 अंकों की गिरावट के साथ 40,576 तक पहुंच गया था, इसी तरह निफ्टी 35 अंक की गिरावट के साथ 11,895 तक पहुंच गया। सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए, निफ़्टी ऑटो और मेटल सूचकांक में तो 3-3 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई। ‌


36 घंटों की गिरावट के साथ बंबई स्टॉक एक्सचेंज 40,644 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंकों की उछाल के साथ 11,937 पर खुला। हालांकि बाद में निफ्टी भी लाल निशान में पहुंच गया।


रुपए टूटा : बीते सोमवार को रुपए में गिरावट देखी गई। डॉलर के मुकाबले रूपया 17 पैसे टूटकर 73.77 पर खुला, उससे पहले रूपया 7 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले 73.60 पर बंद हुआ था। 


इसे भी पढ़ें: Daily SIP vs Monthly SIP कौन है ज्यादा बेहतर?


इन शेयरों में आई तेजी : पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी तो वही मेटल सूचकांक में गिरावट देखी गई। बीएससी में चढ़ने वाले प्रमुख शहरों में कोटक बैंक, पावर ग्रिड, हिंदुस्तान युनिलीवर एलएंडटी, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, ‌ टीसीएस, एचडीएफसी आदि शामिल रहे। जबकि लाल निशान वाले शेयरों में आईटीसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, टाइटन और रिलायंस आदि शामिल रहे।


पिछले सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखी गई थी। सेंसेक्स 127 अंक की बढ़त के साथ शुक्रवार को 40,685 अंक पर बंद हुआ था तो वहीं निफ्टी 34 अंक की तेजी के साथ 11,930 अंक पर पहुंचा।


एशियाई बाजार कमजोर : यूएसए और यूरोप में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों के कारण एशियाई बाजार कमजोर देखा गया, हालांकि क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट आई। गौरतलब है कि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार लाल निशान पर बंद हुए थे। 


डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)