Sarkari Naukri 2020
एजुकेशन

सरकारी विभागों में निकली वैकेंसी | Sarkari Naukri 2020

केंद्र व राज्य सरकारें युवाओं के लिए लेकर आई है सुनहरा मौका। 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार तक इस अवसर को उम्मीद में बदल सकते हैं। पुलिस, रेलवे, बैंक व अन्य सरकारी विभागों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। विभागों में भर्ती के लिए योग्यता व अहर्ता जैसी सभी जानकारी इसमें शामिल की गई है। ‌ इच्छुक उम्मीदवार सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर ही पद के लिए आवेदन करें।  Sarkari Naukri 2020

आज भारत में गरीबी, महंगाई व बढ़ती जनसंख्या के साथ ही 'बेरोजगारी' भी बड़ी समस्या बन चुकी है और धीरे-धीरे यह समस्या गंभीर होती जा रही है। लाखों युवा आज विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी में जुटे हैं। इसी को देखते हुए युवाओं के सपनों को साकार करने हेतु राज्य व केंद्र सरकार ने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें। 


Bihar Police Recruitment 2020 


बिहार पुलिस ने कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना अनिवार्य है तथा उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी।  

बिहार पुलिस में कांस्टेबल के लिए कुल 8,415 पद भरे जाएंगे, जिसमें मासिक वेतन ₹21,700 से ₹69,100 तक निर्धारित किया गया है। योग्य उम्मीदवार csbc.bin.nic.in पर विजिट कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 


इसे भी पढ़ें : फ्री वाई फाई इंटरनेट की सेवा


आवेदन शुल्क सामान्य व EWS उम्मीदवारों के लिए ₹450 जबकि SC/ST वर्गों के उम्मीदवारों को ₹112 का भुगतान करना होगा।

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2020 से पहले आवेदन कर लें। 


RSMSSB Recruitment 2020 


राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, जयपुर ने फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के रिक्त पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। 

फॉरेस्टर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास के साथ ही, हिंदी भाषा और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है।  Sarkari Naukri 2020

वही फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए उम्मीदवार का दसवीं पास होना अनिवार्य है और हिंदी भाषा व राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है। इन पदों पर आवेदन की आयु सीमा 18 से 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है। 

आयु की गणना 1 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार RSMBBS की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। 8 दिसंबर से शुरू होने जा रहे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए अंतिम तिथि 7 जनवरी 2021 तक आवेदन कर ले।


SBI PO Recruitment 2020 


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए 2,000 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो चुकी है जो अंतिम तिथि 4 दिसंबर तक जारी रहेगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करके अधिक जानकारी पा सकते हैं।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)