SBI Apprentic Recruitment 2020
एजुकेशन

जानिये किन किन पदों के लिए निकली हैं SBI में रिक्तियां | SBI Recruitment 2020

भारतीय स्टेट बैंक में रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए अप्रेंटिस के 8,500 पदों पर देश भर में भर्ती का विज्ञापन जारी किया था जिसकी आवेदन प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू हो चुकी थी और अंतिम तिथि 10 दिसंबर बतायी जा रही है। योग्य अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि आवेदन प्रक्रिया में अब मात्र 2 दिन का समय रह गया है इसलिए वे जल्द से जल्द आवेदन करें।

पद का नाम- एसबीआई अप्रेंटिस

कुल पद -8,500

परीक्षा का आयोजन- संभावित जनवरी 2021 

आवेदन -ऑनलाइन sbi.co.nic

योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में 

किसी भी विषय में स्नातक डिग्री 31 अक्टूबर 2020 से पहले पास की हो। 

आयु सीमा- 31 अक्टूबर को कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष 01/11/ 1992 से पहले या 31/01/2000 के बाद ना हुआ हो। 

शुल्क- अनारक्षित वर्ग के लिए ₹300 और अन्य के लिए कोई शुल्क नहीं एससी एसटी या अन्य आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट मिलेगी। 

सैलरी -अप्रेंटिस के इन पदों पर सेलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट को पहले साल हर महीने ₹15000 का स्टाइपेंड मिलेगा, दूसरे साल 16000 और तीसरे, साल 19000 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा।


इसे भी पढ़ें : सशस्त्र सेना झंडा दिवस को देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं


परीक्षा पैटर्न- लिखित 

परीक्षा में जनरल/ फाइनेंसियल अवेयरनेस क्वानटेटिव एप्टीट्यूड /जनरल इंग्लिश/ रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टिट्यूड के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा 100 मार्क्स की होगी। करोना के चलते इंटरव्यू कंडक्ट नहीं कराया जाएगा, चुने हुए कैंडिडेट को 3 साल की ट्रेनिंग पीरियड से गुजरना पड़ेगा। 

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा द्वारा किया जाएगा 


कैसे करें आवेदन  


एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें इक्छुक पद को भरते हुए डिटेल्स भरें।

शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करें।

यदि कोई डाउट है तो एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़ें।

एसबीआई के अप्रेंटिस पद के आवेदन में अब मात्र 2 दिन का समय शेष रह गया है योग्य अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन कर एसबीआई में रोजगार के इस सुनहरे अवसर का फायदा उठाएं।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)