हाल ही में हुए भारत और चीन के इतने बड़े भूमि विवाद के बाद भारत द्वारा चीन में बने सभी उत्पादों को बहिष्कृत करने के लिए उठी बड़ी आवाज को केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मिला है। इसके बाद अब चीनी उत्पादों की बिक्री भारतीय बाजार में कम हो जानी चाहिए थी परंतु इस विवाद का और चीन सरकार की मनमानी का स्मार्टफोन की बिक्री पर कुछ खास असर पड़ता हुआ नहीं दिख रहा है। Xiaomi Smartphone Update
दरअसल बात यह है कि एक रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री करने वाली कंपनी बन चुकी है। यह नंबर वन पर अपनी जगह बना चुकी है। इसी क्रम में तीसरे नंबर पर चीन की एक कंपनी vivo है।
शाओमी के बीके सबसे अधिक स्मार्टफोन
एक रिपोर्ट में यह दावा किया है कि चालू वर्ष के तीसरी तिमाही में शाओमी कंपनी द्वारा सबसे ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री हुई है। इसका अर्थ है आज के भी हालात भारत में यह हैं कि सबसे ज्यादा लोग चीनी मोबाइल की ही डिमांड रख रहे हैं और इन्हें खरीदने पर ही सब का जोर है। इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (IDC) की एक नई रिपोर्ट के अनुसार शाओमी कंपनी ने 2020 के तीसरे क्वार्टर में लगभग 13.5 मिलियन यूनिट सेलफोंस का शिपमेंट किया जो कि उनके द्वारा भारत में किया गया। इससे इस मोबाइल निर्माता कंपनी को सितंबर महीने में खत्म होने होने वाली तिमाही में 7% का फायदा होता नजर आया है। इसी तरह से कोरियाई कंपनी सैमसंग को भी 38% का फायदा हुआ है। यह फायदा सीधे-सीधे सैमसंग को भारत और चीन के विवादों के कारण स्पष्ट तौर पर मिला है। भारत में सैमसंग ने 12.1 मिलियन यूनिट सेलफोंस आयात निर्यात किया है।
इसे भी पढ़ें : एप्पल वॉच और आईफोन-12 को कर सकेंगे एक साथ चार्ज
शाओमी ने ढका अपना Mi लोगो
एक रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया है कि शाओमी कंपनी द्वारा अपने Mi लोगों को ढक दिया गया है और इसके स्थान पर मेड इन इंडिया लिखा गया है। इस बात को पुख्ता साबित करने के लिए AIMRA के एक पत्र में यह बताया गया है कि कंपनी ने अपने प्रोडक्ट में होने वाले डैमेज से बचाव के लिए ऐसा किया है। दरअसल यह कार्य कंपनी द्वारा अपनी हानि को रोकने के लिए किया गया है क्योंकि भारत-चीन विवाद को देखते हुए भारत में कई चीनी एप्स पर बैन लगा दिया गया था तथा मांग उठाई जा रही थी कि सभी तरह के चीनी उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया जाए।
शाओमी एक बार पहले भी हो चुकी है भारत में प्रतिबंधित
शाओमी चीन की एक मोबाइल निर्माता कंपनी है। इसकी स्थापना 6 अप्रैल 2010 को हुई थी। इसके मुख्य संस्थापक मुख्य संस्थापक ली जुन हैं तथा इस कंपनी का मुख्यालय बीजिंग चीन में स्थित है। यह कंपनी अपने मोबाइल्स को भारत सहित कई अन्य देशों में भी बेचती है। चीनी मोबाइल की अत्यधिक लोकप्रियता के कारण इसे 'एप्पल ऑफ चाइना' के नाम से भी जाना जाता है। इस कंपनी द्वारा अब तक छह करोड़ से भी ज्यादा स्मार्ट फोन को बेचा जा चुका है। यह चीन की नंबर वन तथा दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। यह कंपनी मोबाइल फोन के साथ-साथ अन्य भी कई तरह के प्रोडक्ट को बनाती रहती है और उन्हें भारत में बेचा करती है। Xiaomi Smartphone Update
9 दिसंबर 2014 को दिल्ली के उच्च न्यायालय ने यह फैसला लिया था कि शाओमी स्मार्टफोन भारत में लाकर बेचने पर 5 फरवरी 2015 तक के लिए प्रतिबंध लगाया जाता है, परंतु इस कंपनी को 16 दिसंबर को ही उच्च न्यायालय द्वारा क्वालकॉम वाले फोन बेचने का अधिकार प्राप्त हो गया और उसने क्केक्वालकॉ के बिना ही दूसरे चिपसेट के साथ कई फोन को भारत में बेचा और इस बात को मानने से साफ मना कर दिया। इसके बाद भी इस कंपनी को भारत में वह मुकाम हासिल हुआ है जोकि कई कंपनियां बिना प्रतिबंध के हासिल नहीं कर पाती।