इस अत्याधुनिक दुनिया को और अधिक आधुनिक बनाने के लिए भूमंडलीकरण के दौर में सभी कंपनियां इस दौड़ में शामिल हो रही है, यह कंपनियां कभी ,स्मार्टफोन तो कभी स्मार्ट वॉच और अब स्मार्ट ग्लासेस को आपके सम्मुख पेश करने वाली है।
जी हां ! स्मार्ट ग्लासेज , जो सारी सुविधाओं से लैस होंगे और आपको 3D अनुभव देंगे।
आप सोच रहे होंगे कि इन स्मार्ट ग्लासेज को कौन बना रहे, क्यों बना रहा है ,तो आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब।
इनको बनाने के लिए फेसबुक और रेबैन दोनों कंपनियों का एक टाई-अप हुआ है ,जिसमें यह दोनों कंपनियां मिलकर स्मार्ट ग्लासेस का निर्माण करेंगे जो कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया कदम होगा।
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि "Essilor Luxottica की टीम के साथ जब मैंने समय व्यतीत किया और कंपनी का दौरा किया तो क मुझे यह भरोसा हो गया है कि वह हमारे लिए बेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ बेस्ट ग्लासेस बनाने वाली कंपनी बनेगी और यह साझेदारी जरूर कामयाब रहेगी " ।
जैसा कि आप जानते हैं कि, रे बैन फैशनेबल चश्मा बनाने वाली कंपनी है । रे बैन ने आज तक करोड़ों की संख्या में अपने स्पेक्टाकल्स की छाप पूरी दुनिया पर छोड़ी है, रे बैन ब्रांड के तहत ही इन स्मार्ट गलासेस की मार्केटिंग होगी।
डिजाइन
इन ग्लासेस का डिजाइन बेहद आकर्षक होने वाला है, कहा जा रहा है कि, इसमें 3D अवतार में आप अपने परिजनों को कॉल कर पाएंगे और इन ग्लासेस में वॉइस असिस्टेंट होगा जिसकी की मदद से अपने फोन को कनेक्ट करके सारे नोटिफिकेशन , नेविगेशन व म्यूजिक का आनंद ले पाएंगे ।
ग्लासेस का मूल्य व फीचर्स
मूल्य व इन ग्लासेस में क्या-क्या फीचर्स आने वाले हैं , इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है, बस यहां तक बताया गया है कि ,फेसबुक व luxottica कंपनी इन ग्लासेस को फैशनेबल बनाएंगे और यह लुक बहुत प्रचलन में होगा ।
मुख्यतः यह ग्लासेस परिवार से दूर रहने वाले सदस्यों को पास रहने का एहसास दिलाने के लिए डिजाइन किया जाएगा, यह स्मार्ट ग्लासेस 2021 में बाजार में उतरेंगे अब देखना यह होगा कि फेसबुक और रे बैन की जोड़ी इन ग्लासेस को बनाने में कहां तक सफल रहती है , और यह कितने लोगों का मन लुभा पाती है। और अधिक दिलचस्प जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ इस वेबसाइट पर।