बड़ी खबर या सामने आ रही है कि छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी नेटवर्क ने बड़ी राहत दी है । छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की एक और प्रक्रिया को आसान बना दिया है जीएसटी नेटवर्क कंपोजिशन टैक्सपेयर्स के लिए जिन पर देनदारी NIL है उनके लिए SMS के जरिए तिमाही रिटर्न भरने की सुविधा शुरू की है ।
कंपोजिशन स्कीम के तहत 17.11 लाख टैक्स पेयर्स रजिस्टर्ड है । इसमें से 20% यानी 3.5 लाख टैक्सपेयर्स रिटर्न्स वाले हैं ।अर्थात कहने का मतलब यह है कि छोटे व्यापारियों, छोटे बिजनेसहॉउस जिनपर कोई टैक्स और GST बकाया नहीं है वे अपना जीएसटी रिटर्न फाइल कर सकेंगे।उन्हें GST पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं होगी।हालांकि जिन पर टैक्स की देनदारी है वह इस सुविधा का फायदा नहीं उठा पाएंगे।
कैसे भरें GST फॉर्म
जिन बिजनेसमैन पर टैक्स की देनदारी है ऐसे टैक्सपेयर्स फॉर्म जीएसटी CMP- 08 में एसएमएस के जरिए NIL स्टेटमेंट भर सकेंगे ।उन्हें GSNT के पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना होगा।
क्या है CMP-08
CMP-08 एक तिमाही स्टेटमेंट है जिसे कंपोजिशन टैक्सपेयर्स को भरना होता है।
कम्पोजिशन टैक्सपेयर्स कोन होते हैं?
कंपोजिशन टैक्सपेयर्स जिनका सालाना टर्नओवर 1. 5 करोड़ रुपए या इससे कम होता है। जिन्हें 1% ,5% और 6% की दर से जीएसटी जमा करना होता है ।मैन्युफैक्चरर्स के लिए जीएसटी रेट 1%, रेस्टोरेंट्स के लिए जीएसटी 5%, और दूसरे सर्विस प्रोवाइडर के लिए जीएसटी रेट 6% होता है ।इन टैक्सपेयर्स को केवल तिमाही आधार पर टेक्स्ट रिटर्न करना होता है ।इन्हें इनपुट टैक्स क्रेडिट कार्ड का फायदा नहीं मिलता और यह टैक्स इनवॉइस भी नहीं रखते। Fill GST Returns Through SMS
ऐसे भरें SMS के द्वारा जीएसटी रिटर्न
सबसे पहले असेसी Assessee को अपने मोबाइल नंबर में NIL> space>c8 GSTNReturn period टाइप करना होगा। उसके बाद उसे 14409 पर SMS के जरिये भेजें।sms भेजने के बाद टैक्सपेयर्स को 6 नम्बर का एक डिजिट कोड उसके मोबाइल पर आएगा जिसे भी 14409 पर भेजना होगा ताकि NIL फार्म CMP-08 कंफर्म हो सके।
इसे भी पढ़ें: कर्मचारियों को दिए एक साथ तीन तोहफे | Reliance Industries Employees
उसके बाद जीएसटी पोर्टल टैक्सपेयर्स को मोबाइल ईमेल पर एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर भेजें टैक्सपेयर्स जहां पोर्टल पर एक फॉर्म cmp-08 का स्टेटस देख सकता है वहां पर यह filed दिखाएगा अगर टैक्स पेयर्स के बताए गए तरीके से एस एम एस नहीं भेजा तो उसका रिटर्न दाखिल नहीं होगा।
इस प्रकार आप SMS के द्वारा GST रिटर्न भर सकेंगे।