Snapchat Update
टेक ज्ञान

Snapchat ला रहा ये शानदार फीचर | Snapchat Update

इस नए फीचर से यूजर शॉट वीडियो के जरिए पैसा कमा सकेंगे, जिसमें किसी का स्नैप यानी कि एप पर क्लिक या अपलोड किया गया फोटो या वीडियो स्पॉटलाइट (Spotlight) पर फीचर किया जाता है। तो यूजर को $1 मिलियन (लगभग 7 करोड रुपए) का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Snapchat ने सोमवार को एक नया फीचर Spotlight रोल आउट किया है। जिसके जरिए यूजर शॉर्ट वीडियो बनाकर उसे स्नैपचैट पर शेयर कर पाएंगे। इसके साथ ही इस शॉर्ट वीडियो से यूजर के लिए अर्निंग का भी शानदार मौका रहेगा। इस नए फीचर के जरिए यदि किसी का स्नैप यानी कि ऐप पर क्लिक या अपलोड किया गया फोटो या वीडियो स्पॉटलाइट पर फीचर किया जाता है तो यूजर को लगभग $1 मिलियन का पुरस्कार दिया जाएगा और खास बात यह है कि यह पुरस्कार सिर्फ एक या दो दिन ही नहीं बल्कि कंपनी रोज ऐसा पुरस्कार देने की योजना बना रही है। 


यह होगा फीचर में 


Snapchat का यह नया ऐप ByteDance ओन्ड टिक-टॉक और इंस्टाग्राम के Reels फीचर को टक्कर देगा, जिसमें यूजर्स को इंस्टाग्राम के Reels जैसे फीचर्स के साथ ही अन्य यूजर्स के भी वीडियो दिखेंगे। जो रोजाना होने वाले इस कंपटीशन के लिए सबमिट किए गए हैं, इसके लिए यूजर्स को बस स्वाइप करना होगा और वीडियो पर टैप करना होगा, जिसे वे देखना चाहते हैं।


इसे भी पढ़ें : YouTube में जुड़ने वाला है यह खास फीचर


इतने करोड़ लोगों में से चयन होगा विजेता 


इस प्रतियोगिता का विजेता, ऐप के लगभग 244 मिलियन यानी कि 24.4 करोड़ यूजर्स में से चुना जाएगा, बशर्ते यूजर इस ऐप का रोजाना उपयोग करता हो। कंपनी के विजेता को 7 करोड रुपए का ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में काफी हलचल बढ़ गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि जिस यूजर का शॉट वीडियो का 'यूजर इंगेजमेंट' ज्यादा होगा, उसे ही इस राशि का भुगतान किया जाएगा। 

इंगेजमेंट ज्यादा यानी कि, जिस यूजर के शॉर्ट वीडियो पोस्ट पर ज्यादा कमेंट, लाइक और शेयर मिलेंगे। उस यूजर को रिवॉर्ड सिस्टम के आधार पर पेमेंट किया जाएगा। हालांकि फर्जी तरीके से कलेक्ट किए गए लाइक और कमेंट पर कोई रिवॉर्ड नहीं दिया जाएगा।


यूज़र बना पाएंगे 60 सेकंड का वीडियो 


Snapchat के Spotlight फीचर पर 60 सेकंड लंबे वीडियो को बनाया जा सकेगा। Snapchat के spotlight फीचर में 16 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग कमाई कर सकेंगे। यह फीचर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, कनाडा, यूके, नॉर्वे, आयरलैंड, स्वीडन, डेनमार्क, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों में उपलब्ध करा दिया गया है, वही जल्द ही अन्य देशों में भी स्नैपचैट का यह नया फीचर उपलब्ध कराया जाएगा। 


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)