लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बनाने वाली कंपनी सोनी ने अपना एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है। सोनी का यह स्मार्टफोन एक्सपीरिया सीरीज के अंदर आने वाला स्मार्टफोन है। इसीलिए इस स्मार्टफोन का नाम सोनी एक्सपीरिया प्रो रखा गया है। यह स्मार्टफोन कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसमें शॉर्ट मूवीज और डॉक्यूमेंट्री बनाने जैसे कई एडवांस फोटोग्राफी फीचर्स शामिल हैं। इसीलिए कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन खास तौर पर कंटेंट क्रिएटर यानी की प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए बनाया गया है।
सोनी के इस एडवांस फीचर वाले स्मार्टफोन की बात की जाए तो इसमें एक माइक्रो एचडीएमआई कनेक्टर भी मौजूद है, जिससे फोन को किसी भी वक्त कैमरे से जोड़ा जा सकता है और इसकी सहायता से कैमरे या फोन को कनेक्ट करने के बाद लाइव फीड आसानी से देखे जा सकते हैं।
इस फोन में सबसे विशेष यह है किसकी सहायता से 131 एमबीपीएस की स्पीड से 4K वीडियो ट्रांसफर की जा सकती है। सोनी कंपनी के द्वारा इस फोन को अभी अमेरिका में लॉन्च किया गया है परंतु भारत में लॉन्च करने के बारे में कंपनी द्वारा अभी कुछ भी नहीं बताया गया है। देखते हैं भारत में यह फोन कब तक लांच होगा। आइए अब सोनी एक्सपीरिया प्रो के कुछ विशेष फीचर्स के बारे में जानते हैं।
फीचर्स की बात की जाए तो सोनी एक्सपीरिया प्रो तथा सोनी एल्फा 1 में कुछ ज्यादा फर्क नजर नहीं आता। हालांकि सोनी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए डिजाइन और लॉन्च किया गया है। ऐसे फोटोग्राफर जिनके पास पहले से ही सोनी अल्फा कैमरा मौजूद है उनके लिए यह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
डिस्प्ले तथा ओ एस (Display and OS of Sony Xperia)
सोनी एक्सपीरिया प्रो की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 4K एचडीआर OLED डिस्प्ले दी गई है। जो कि 6.5 इंच की है। इसके साथ-साथ इस फोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 60 हर्टज है। इस फोन में DCI-P3 100 colour gamut 100% डिस्प्ले मिलता है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके साथ-साथ प्रोसेसर की बात की जाए तो सोनी के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन का वजन 225 ग्राम बताया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर कार्य करता है।
स्टोरेज तथा बैटरी (Storage and Battery of Sony Xperia)
सोनी एक्सपीरिया प्रो के स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 12 जीबी रैम और 512gb की UFS स्टोरेज मौजूद है तथा इस स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की सहायता से एक टीबी तक ग्राहकों द्वारा बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में बैटरी की बात की जाए तो पूरे 4000 एमएएच की बैटरी इसमें दी गई है। यह बैटरी एक्सपीरिया एडेप्टिव चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
इसे भी पढ़ें: 5G स्मार्टफोन फोन खरीदने से पहले इन 6 स्मार्टफोन को जरूर देखें
कैमरा (Camera of Sony Xperia)
सोनी एक्सपीरिया प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप प्रदान किया गया है, जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल EXMOR-RS है। इसका अपर्चर f/1.7 है। प्राइमरी सेंसर के अलावा अन्य 2 लैंस 21-12 मेगापिक्सल के हैं। इनमें अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ अपर्चर f/ 2.4 तथा डेप्थ सेंसर के साथ अपर्चर f/2.2 दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा अपर्चर f/2.0 दिया गया है। 124 डिग्री फोन का फील्ड आफ व्यू है।
इसकी एक और खास बात यह है कि इसमें सोनी अल्फा 1 कैमरा जैसा ही ऑटोफोकस फीचर शामिल किया गया है, जिसके कारण एसपीएस में भी कंटिन्यूअस शूटिंग की जा सकती है।
कनेक्टिविटी तथा अन्य फीचर्स (Connectivity and other Features of Sony Xperia Mobile Phone)
जहां तक कनेक्टिविटी की बात है तो सोनी के इस फोन में 5G तथा 4G लाइट मौजूद हैं। इसके साथ-साथ वाईफाई सिक्स, जीपीएस/A-जीपीएस, एनएफसी, माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इन सबके अलावा इस फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी उपलब्ध है तथा फोन के साथ डॉल्बी एटमॉस ऑडियो का सपोर्ट सिस्टम भी दिया गया है।
यह है कीमत (Price of Sony Xperia Mobile Phone)
सोनी एक्सपीरिया प्रो के रेट की बात की जाए तो इसकी कीमत अमेरिका में $2,499,99 यानी कि लगभग ₹1,82,500 बताई गई है। यह फोन मुख्य रूप से अभी अमेरिका में अमेज़न, सोनी के ऑनलाइन स्टोर्स तथा B&H फोटो वीडियो पर मिल रहे हैं। अमेरिका के बाहर अभी तक फोन की उपलब्धता के बारे में कंपनी द्वारा कुछ भी नहीं कहा गया है।