बेहद ताकतवर और जबरदस्त लुक वाली एसयूवी डीबीएक्स को एस्टन मार्टिन कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। वैश्विक स्पोर्ट्स मेकिंग कंपनी एस्टन मार्टिन ने इस कार के लिए एक नई फैक्ट्री लगाई है। आकार में डीबीएक्स काफी बड़ी है लेकिन डिजाइन भी काफी शानदार है। यह कार महज 4.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पार कर सकती है जबकि इसकी अधिकतम स्पीड 290 km/h से ज्यादा है। इसमें 4 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड v8 इंजन है जो 550 पीएस और 700 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 9 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स को और विस्तार से :
पावरफुल इंजन (Aston Martin DBX Engine)
4 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो 550 पीएस और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, यह इंजन मर्सिडीज़ एएमजी से लिया गया है। बेहद ताकतवर एसयूवी महज 4.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पकड़ सकती है जबकि बात करें इसके टॉप स्पीड की तो यह 290 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से दौड़ सकती है। इंजन में सिलेंडर डीएक्टीवेशन तकनीक भी है जो कम गति पर एक ओर के सिलेंडरों को बंद कर देती है। इसके साथ ही इसमें एग्जास्ट साउंड को ट्यून भी कर सकते हैं।
एक्सटीरियर (Aston Martin Exteriors)
यदि हम एसयूवी डीबीएक्स के बाहरी फीचर्स की बात करें तो इसमें बिना फ्रेम वाले दरवाजे दिए गए हैं और फ्रंट हिस्से में चौड़ा ग्रिल दिया गया है। रियर में ट्विन-एग्जास्ट सिस्टम दिया गया है जो कि बंपर के साथ फिक्स है। एलईडी टेल लाइट्स और सिग्नेचर डकटेल स्टाइल वूट के साथ ही रूफ पर दिया स्पाइडर कार के लुक को आकर्षित बनाता है।
इंटीरियर (Aston Martin Interior)
10.25 इंच का टचस्क्रीन, जो सुपर शार्प ग्राफिक्स के साथ ही काफी स्पोर्टी लेआउट के साथ आता है। फुल ग्रेन लेदर सीट कार में दिया गया है। 360 डिग्री कैमरा सिस्टम व एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम स्टैंडर्ड के साथ ही एप्पल कारप्ले भी दिया गया है। कार में म्यूजिक के लिए 14 स्पीकर्स (13 स्पीकर और 1 सबवुफर) दिया गया है।
कीमत (Aston Martin Price in India)
Astoni Martin DBX SUV कार जो केवल फीचर्स और गुड लुक के लिए ग्राहकों की पहली पसंद है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 3.02 करोड़ रुपए तक रखी गई है। साल 2021 तक कंपनी एस्टन मार्टिन डीबीएस एसयूवी की सिर्फ11 यूनिट्स भारत में बेचेगी।