बेहतरीन फीचर्स और शानदार प्राइस में ऑडियो प्रोडक्ट्स को TCL ने उपलब्ध कराया है। टीसीएल ने दावा किया है कि इन प्रोडक्ट के फीचर्स को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया गया है।
इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट कंपनी टीसीएल ने वायर्ड और वायरलेस ईयरफोन सहित हेडफोंस व अन्य कई प्रकार के प्रोडक्ट की लॉन्चिंग की है। इन प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग के साथ TCL ने ऑडियो सेगमेंट में अपने विस्तार को आगे बढ़ाया है। वायर्ड और वायरलेस सहित कई अन्य उत्पादों की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने कहा कि इन प्रोडक्ट्स में फीचर्स को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया है, इन्हें प्रतिस्पर्धी कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है।
कंपनी ने वायर्ड इन-एयर हेडफोन - SOCL100, SOCL200, SOCL300, ACTV100, प्रीमियम वायर्ड ओवर इयर हेडफोंस - MTRO200, ELIT400 NC के लावा हाई एनर्जी वायरस नेट बैंड स्टाइल इन इयर हेडफोंस- SOCL200 BT, ACTV100 BT और ELIT200 NC को लॉन्च किया है।
TCL कंपनी मैनेजर (भारतीय उपमहाद्वीप) सुनील वर्मा ने कहा कि इनोवेशन और डिजाइन के लिए TCL प्रोडक्ट्स को बेहतरीन माना जाता है। इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमने ऑडियो सेगमेंट में एंट्री की है और युवा भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑडियो सेगमेंट में कई प्रोडक्ट्स की घोषणा की है।कंपनी द्वारा लांच किए सभी प्रोडक्ट्स को ग्राहक ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के साथ ही फिलिपकार्ट और अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं।
TCL ने वीडियो कॉल कैमरा के साथ लॉन्च की Android 11 TV
TCL इलेक्ट्रॉनिक्स (TCL Electronics) ने बुधवार को अपनी पहली 2021 एंड्रॉयड 11 टीवी मॉडल पी725 को वीडियो कॉल कैमरा के साथ लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 41,990 रुपये है। नई टीवी चार अलग-अलग साइज 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच में उपलब्ध होगी। टीवी में डॉल्बी विजन के अल्ट्रा विविड कलर्स और डॉल्बी एटम्स के प्रभावी साउंड का सम्मिश्रण होगा। कंपनी ने कहा है कि वह अमेजन पर सबसे पहले 65 इंच मॉडल को पेश करेगी, जिसकी कीमत 89,990 रुपये होगी।