Telegram left behind signal and whatsapp -aryavi
टेक ज्ञान

दुनिया भर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाना वाला ऐप बन चुका हैं टेलीग्राम, किया व्हाट्सएप-सिग्नल को पीछे।

सेंसर टावर ने एक लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है जिसमें नंबर-वन इंस्टेंट मैसेजिंग एप की सूची जारी की गई। इस सूची में 'टेलीग्राम' ऐप को पहला स्थान मिला है जिसे जनवरी 2021 में दुनिया भर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया। डाटा एनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2021 में दुनिया भर में सबसे ज्यादा डाउनलोडेड नान-गेमिंग ऐप टेलीग्राम रहा, जिसे सबसे अधिक बार डाउनलोड किया गया। विशेषज्ञों का यह मानना है कि व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी से हुए विवाद का टेलीग्राम को बड़ा फायदा पहुंचा जिससे यह नंबर वन मोस्ट डाउनलोडेड ऐप बना। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी काफी विवादित रही, जिस कारण कई यूजर्स व्हाट्सएप छोड़ टेलीग्राम-सिंगल जैसे अन्य मैसेजिंग एप्स का रुख करने लग गए थे। हालांकि विवाद बढ़ने पर व्हाट्सएप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को तीन महीने तक के लिए टाल दिया। अब विशेषज्ञ इसी कारण को टेलीग्राम का पहला स्थान मिलना बता रहे हैं।


करोड़ों ने किया टेलीग्राम ऐप डाउनलोड :


जनवरी 2021 में टेलीग्राम एप को 6.3 करोड़ (63 मिलियन) से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया, जिससे इसे डाउनलोडिंग सूची में पहला स्थान मिला। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा यह ऐप भारत में (24%) डाउनलोड किया गया है जो कि जनवरी 2021 के मुकाबले 3.8 गुना है। भारत के बाद इस ऐप को इंडोनेशिया में दूसरा सबसे ज्यादा बाद डाउनलोड किया गया। कुल मिलाकर वर्ल्ड वाइड 6.3 करोड़ डाउनलोड्स टेलीग्राम ऐप को जनवरी 2021 में मिले।


टॉप-5 में भी नहीं था टेलीग्राम दिसंबर 2020 में :


सेंसर टावर के अनुसार,  टेलीग्राम एप दिसंबर 2020 में टॉप-5 की सूची में भी शामिल नहीं था। दिसंबर 2020 में मोस्ट डाउनलोडेड एप 'टिक-टॉक' पहले स्थान पर था। व्हाट्सएप की नई पॉलिसी का ही नतीजा रहा जो यूजर्स को टेलीग्राम की ओर मोड़ सकने में कामयाब रहा। जहां व्हाट्सएप दिसंबर 2020 में तीसरे स्थान पर था तो वहीं अब फिसलकर जनवरी 2021 में पांचवें स्थान पर चला गया।


जानिए किस ऐप को मिली कौन सी रैंक :


सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2021 में 6.3 करोड़ के डाउनलोड्स के साथ टेलीग्राम पहले स्थान पर रहा। जिसे सबसे ज्यादा भारत (24%) में डाउनलोड्स मिले। पिछले वर्ष की तुलना में इस ऐप को 3.8 गुना अधिक डाउनलोड्स मिले। इस सूची में टिक-टॉक (TikTok) को दूसरा तो वहीं सिग्नल (Signal) ऐप को तीसरे स्थान मिला। चौथा सबसे ज्यादा डाउनलोडेड ऐप फेसबुक (Facebook) रहा, तो दो पायदान नीचे फिसलकर व्हाट्सएप (WhatsApp) को पांचवां स्थान मिला। इंस्टाग्राम को छठा,  जूम सातवे स्थान पर रहा तो उसके बाद क्रमशः MX टका टक, स्नैपचैट और मैसेंजर का स्थान रहा। डाटा एनालिटिक्स फॉर्म सेंटर टावर ने कहा कि इन आंकड़ों को गूगल स्टोर और ऐप स्टोर को मिलाकर लिया गया। जो कि इसमें 1 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक के डाटा को शामिल‌ किया गया।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)