Telegram paid Service will start from New Year
टेक ज्ञान

नए फीचर्स के साथ नए साल से शुरू टेलीग्राम की पेड सर्विस | Telegram Paid service will Start from New Year

दुनिया भर में 500 मिलियन(50 करोड़) एक्टिव यूजर्स वाले ऐप टेलीग्राम अब अपनी नई शुल्क आधारित सेवा 'पे फॉर सर्विस' 2021 में शुरू करने जा रही है। यह जानकारी स्वयं कंपनी के फाउंडर और सीईओ पावेल दूरोव ने दी। बता दें कि व्हाट्सएप के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मल्टीमीडिया उपकरण टेलिग्राम ऐप है। कंपनी के फाउंडर डूरोव ने कहा कि बिजनेस को चलाने के लिए उन्हें 2021 में रेवेन्यू जेनरेट करने की जरूरत होगी। कंपनी के खर्चों के लिए उन्होंने अपनी पर्सनल सेविंग से भी पैसे खर्च किए हैं, लेकिन अब यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो जाने से कंपनी को फंडिंग की जरूरत होगी।


फ्री फीचर्स रहेंगे आगे भी फ्री (Free features will continue to be free)


पावेल ने कहा कि "टेलीग्राम अगले साल से रेवेन्यू जनरेट करेगा। हम 7 साल के दौरान तैयार किए गए अपने वैल्यू के हिसाब से यह काम करेंगे। ज्यादातर यूजर्स इस बदलाव को नोटिस भी नहीं करेंगे। ऐप के फ्री फीचर्स आगे भी फ्री रहेंगे, इन पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा। कंपनी ऐप में कुछ नए फीचर्स जोड़ेगी, जो बिजनेस टीम और पावर यूजर्स के लिए होंगे। इनमें से कुछ फीचर्स प्रीमियम होंगे, जिसके लिए यूजर्स को पेड करना होगा।"


ये नए फीचर्स होंगे लांच (These new features will be launched)


टेलीग्राम जल्द ही ग्रुप चैट के लिए रिप्लाई, इनसन स्मार्ट नोटिफिकेशन, एडवांस पोल्स, पुलिस टूल, ग्रुप स्टैटिक्स जैसे फीचर्स लांच करेगी। इसके साथ ही कंपनी नए वॉइस चैट भी ला रही है जो कि ग्रुप के लिए होंगे, हालांकि यह ग्रुप वीडियो कॉल जैसा नहीं होगा। इसमें आप वॉइस चैट के जरिए उन लोगों को जोड़ सकेंगे, जो उस वक्त ऑनलाइन होंगे।


इसे भी पढ़ें : सेल में ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त सावधान, फर्जी साइट्स से हो सकता है फ्रॉड


वीडियो डाउनलोडिंग के लिए हो रहा इस्तेमाल (Use for video downloading)


इस ऐप का यूज ज्यादातर यूजर्स फिल्में और वेब सीरीज डाउनलोड करने के लिए कर रहे हैं। यहां पर बिना किसी ऐड के वीडियो डाउनलोड हो जाते हैं। भारत में लोकप्रिय होने का बड़ा कारण इसका यह टूल भी है। टेलीग्राम एप पर कई ऐसे फीचर्स भी मिलते हैं जो व्हाट्सएप पर भी नहीं है; जैसे- यूजर अपने फोन की पूरी गैलरी शेयर कर सकता, एक बार में कितने भी वीडियो डाउनलोड और फोटो ओरिजिनल साइज के साथ शेयर कर सकता है।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)