साल 2021 की शुरुआत में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति व मशहूर अमेरिकन व्यवसाय एलन मस्क की बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार कंपनी 'टेस्ला' ने भारत में एंट्री कर ली है। कंपनी यहां लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन व बिजनेस करेगी। अपना शुरुआती ऑफिस कंपनी ने भारत के सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले शहर 'बेंगलुरु' में स्थापित किया है। टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बेंगलुरु में कंपनी ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कंपनी एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट के साथ बेंगलुरु में परिचालन शुरू करेगी। इससे पहले टेस्ला के सीईओ व दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने एलन मस्क ने पिछले वर्ष अक्टूबर में एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी थी कि उनकी कंपनी वर्ष 2021 में भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी। एक ट्वीट के जवाब में कंपनी ने यह भी कहा कि निश्चित रूप से कंपनी अगले वर्ष भारत में कदम रखेगी।
कर्नाटक के सीएम ने किया स्वागत (Welcomed By Karnataka CM)
142975 रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 8 जनवरी को टेस्ला बंगलुरु में पंजीकृत हुई। स्वयं कारपोरेट मामलों के मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की। राज्य के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने टेस्ला का स्वागत किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 1.5 करोड़ की पूंजी के साथ कंपनी ने बेंगलुरु में पंजीकरण किया है। वैभव तनेजा कंपनी में सीएफओ है जबकि डेविड जान फेंस्टीन टेस्ला में ग्लोबल सीनियर डायरेक्टर, ट्रेड मार्केट एक्सेस है। कंपनी भारत में मॉडल 3 को लांच कर सकती व पहली तिमाही के अंत में डिलीवरी शुरू हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : Covid-19 : कोरोना वैक्सीन के लिए मोबाइल ऐप की घोषणा
केंद्रीय मंत्री ने की थी पुष्टि (Confirmed By Minister)
दिसंबर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की जानकारी दी थी कि अगले साल 'टेस्ला' भारत में अपना परिचालन शुरू करेगी। मांग के आधार पर कंपनी विनिर्माण इकाई लगाने की संभावना तलाशेगी। गडकरी ने कहा दिग्गज अमेरिकी वाहन क्षेत्र कंपनी टेस्ला अगले वर्ष भारत में अपने कारों के लिए वितरण केंद्र स्थापित करेगी। भारत आने वाले 5 सालों में दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादक बनने की क्षमता रखता है।
कुछ दिनों के लिए ही बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स (The world's richest person only for a few days)
दुनिया के सबसे अमीर शख्स अमेजॉन के फाउंडर जैफ बेजॉस को पछाड़कर एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। जिनकी नेटवर्क बढ़कर 188 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक हो गई थी। एक दिन में एसेट में करीब 14 अरब अमेरिकी डॉलर की गिरावट आने से वह फिर दूसरे स्थान पर खिसक गए। चंद दिनों के लिए एलन मस्क के सिर सबसे अमीर शख्स का ताज सजा लेकिन फिर उसे जैफ बेजॉस ने छीन लिया। जिससे जैफ बेजॉस फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।