THDC India Limited ने विभिन्न ट्रेड अप्रेंटिस के विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसमें उनके द्वारा उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी की घोषणा जारी की गई है और उनसे आवेदन की मांग की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन उम्मीदवारों को ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में करना है तथा इसकी अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की यह रिक्तियां हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड उत्तराखंड में हैं तथा इन्हीं 120 रिक्त पदों को भरने के लिए टीएचडीसी में 2020 की भर्ती निकाली है। जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए आवेदन की प्रक्रिया कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसमें चयन प्रक्रिया, वेतन रिक्तियां, अंतिम तिथि और नौकरी विवरण आदि महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको इस भर्ती की जानकारी का पूरा विवरण देने जा रहे हैं ताकि आप सभी उम्मीदवार सरल तरीके से इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकें।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने के लिए 2 नवंबर 2020 से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2020 है।
योग्यता
टीएचडीसी की ट्रेड अप्रेंटिस के लिए कैंडिडेट को दसवीं पास होने के साथ-साथ आईटीआई पास होना भी आवश्यक है जो कि रेगुलर और 2016, 2017, 2018, 2019 और 2020 में किया गया हो। Apply for THDC India Limited
जॉब लोकेशन
इस नौकरी की स्थिति टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड में है।
आयु सीमा
टीएचडीसी की इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष, आवेदन खत्म होने की दिनांक से पहले होनी अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए एससी,एसटी और ओबीसी कैटेगरी में छूट दी गई है। एससी, एसटी के लिए 5 वर्ष तथा ओबीसी के लिए 3 वर्ष की आयु सीमा तय की गई है और शारीरिक रूप से अयोग्य व्यक्ति के लिए 10 साल तथा 40% छूट मान्य है।
इसे भी पढ़ें: ICAI CA कंडिडेट को मिलेगा एक और मौका
भर्ती की रिक्तियों का विवरण
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 127
स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- 07
वायरमैन- 9
फिटर- 9
इलेक्ट्रिशियन- 20
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 5
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक कार)- 4
मैकेनिक डीजल- 4
मैकेनिक (मोटर व्हीकल)- 4
मैकेनिक (अर्थ मूविंग मशीनरी)- 3
मैकेनिक (आर एंड एम ऑफ हैवी व्हीकल)- 3
मैकेनिक (r&m ऑफ व्हीकल)- 5
टोटल- 120
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को एक एप्लीकेशन फॉर्मेट टीएचडीसी की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। यह वेबसाइट है- www.thdc.co.in इसके बाद इसे भर कर इसके साथ अपने सारे डाक्यूमेंट्स को लगाना अनिवार्य होगा तथा इन सभी को एक लिफाफे में डालना होगा। जिसमें एप्लीकेशन फॉर ट्रेड अप्रेंटिस 2020 लिखा हुआ हो। इस लिफाफे को पोस्ट द्वारा निम्न पते पर भेजना अनिवार्य होगा।
Sr. Manager (P-IR), THDC India Limited, Administrative Building, Bhagirathipuram, Teri Garhwal- 249124
भर्ती के लिए आवेदन पत्र के साथ-साथ आपके सभी डॉक्यूमेंटस को 16 दिसंबर 2020 तक इस पते पर भेजना आवश्यक है। आइए जानते हैं कि इस प्रक्रिया में कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स अनिवार्य हैं। Apply for THDC India Limited
उम्मीदवार को अपने डॉक्यूमेंट स्वयं हस्ताक्षरित करने होंगे तथा इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।-
- एसएससी या मैट्रिकुलेशन या दसवीं की अंक तालिका और सर्टिफिकेट।
- आईटीआई अंकतालिका और सर्टिफिकेट।
- जन्मतिथि को प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज।
- जाति प्रमाण पत्र यदि आवश्यक हो।
- शारीरिक योग्यता प्रमाण पत्र यदि आवश्यक हो।
- चरित्र प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर
इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट किया जाएगा इसका प्रिंट आउट लेना होगा यह नंबर www.apprenticeshipindia.org पोर्टल के द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा। जिससे उम्मीदवार द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।