The Most Downloaded Apps in the year 2020
टेक ज्ञान

साल 2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ये ऐप्स | The Most Downloaded Apps in the year 2020, PUBG was out

साल 2020 कोरोना महामारी के लिए याद किया जाएगा, जिसमें लोगो को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। महामारी के कारण देश में लगे लॉकडॉउन से लोगो ने घर में ही सभी कामो को पूरा किया, फिर चाहे वह ऑनलाइन क्लासेज हो या एम्पलॉइज का वर्क फ्रोम होम। इसके चलते स्मार्ट फोंस का ज्यादा इस्तेमाल होने लगा। डाटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ऐप annie की मोबाइल ट्रेंडस पर वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी के कारण हमारे मोबाइल फोन का इस्तेमाल दो से तीन साल तक तेज हो गया है। इस साल लोगो ने मोबाइल डिवाइस पर सबसे ज्यादा खर्च किया, साथ ही लोगो का ज्यादा समय बिज़नेस ऐप्स पर गुजरा। जिसमें 200% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। The Most Downloaded Apps in the year 2020, PUBG was out


साल 2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोडिंग ऐप (Highest downloading app in the year 2020)


मोबाइल ट्रेंड्स की रिपोर्ट कहती है कि साल 2020 में टिक टोक सबसे ज्यादा डाउनोड किया जाने वाला ऐप बना। एनालिटिकल फर्म ऐप annie ने एक अंदाज़ से कहा कि टिक टोक अगले साल 1 बिलियन एक्टिव यूजर्स क्लब में शामिल हो जाएगा। TikTok के बाद फेसबुक दूसरे, तो वहीं वॉट्सएप तीसरे स्थान पर रहा। ऑनलाइन मीटिंग ऐप ज़ूम साल 2020 का चौथा सबसे ज्यादा डाउलोड किया जाने वाला ऐप रहा, तो इंस्टाग्राम पांचवे स्थान पर रहा।


2020 में टॉप डाउनलोड ऐप्स सूची (Top download apps list in 2020


  • TikTok
  • Facebook
  • WhatsApp
  • Zoom
  • Instagram
  • Facebook Messenger
  • Google meet
  • Snapchat
  • Telegram
  • Like


इसे भी पढ़ें : Zee5 सब्सक्रिप्शन फ्री देने वाले धांसू प्रीपेड प्लांस


टाप 10 डाउनलोडिंग ऐप्स लिस्ट को देखा जाय तो इसमें फेसबुक के स्वामित्व वाली ऐप्स ने ज्यादा प्रभाव डाला। इस लिस्ट मौजूद 4 ऐप्स फेसबुक की ही है। जिसमें टॉप पर फेसबुक, दूसरे स्थान पर वॉट्सएप, तीसरे स्थान पर इंस्टाग्राम तो वहीं चौथे स्थान पर फेसबुक मैसेंजर रहा।


सबसे ज्यादा खर्च टिंडर पर (Most spend on Tinder)


यूजर्स ने साल 2020 में टिंडर पर सबसे ज्यादा खर्च किया। TikTok की बात करें तो उसने इस लिस्ट में 15 वीं रेंक हासिल की। YouTube, Disney+ और Tencent video इस लिस्ट में टॉप में शामिल रहे।


मोबाइल गेम्स में Free fire नंबर वन (Free fire number one in mobile games)


मोबाइल गेम्स ऐप डानलोड में Free fire ने बाजी मारी। यह वर्ल्डवाइड ज्यादा डाउलोड किया जाने वाला ऐप बना। जिसके बाद इस लिस्ट में Subway surfers, Among US, PUBG Mobile और Garden Scapes : New Acres  जैसे ‌ गेम्स शामिल रहे। भारत में PUBG नंबर वन लोकप्रिय गेम रहा लेकिन बैन के बाद यूजर्स ने Free fire डाउनलोड किया, जिसमें PUBG बाहर होता गया। 

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)