गूगल के फोटोज ऐप यानी कि गूगल फोटोज का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं। यह एंड्रॉयड, आईफोन यूजर्स का एक बेहद लोकप्रिय ऐप है। दरअसल इसमें हाई क्वालिटी इमेज फ्री बैकअप से लेकर कई अन्य इंटरेस्टिंग फीचर्स दिए गए हैं। अब बताया जा रहा है कि गूगल फोटोज में कुछ नए फीचर्स ऐड किए गए हैं। इनके बारे में जानना सभी के लिए आवश्यक है, ताकि आने वाले समय में गूगल फोटोज के इन नए फीचर्स का भी फायदा आप जैसे यूजर्स ले सकें। आइए जानते हैं क्या हैं ये नए फीचर्स।
गूगल फोटोज एक नया फीचर ऐड करने जा रहा है। इसमें यह भी पता चलेगा कि आपने जो तस्वीरें खींची हुई हैं, वह आपने किस रूट पर ली थी। दरअसल गूगल फोटोज में 'मैप टाइमलाइन' दिखने जा रहा है, जिसमें सभी तस्वीरें जहां भी आपने विजिट किया है उसके अनुसार ही दिखाई देंगी।
गूगल के अनुसार जब गूगल फोटोज ऐप अपडेट हो जाएगा तो उसमें टाइमलाइन फीचर ऐड हो जाएगा। इसके माध्यम से यूजर्स सैटेलाइट या ट्रिम जैसे ऑप्शन में से एक को चुन कर इसका उपयोग कर सकते हैं। इसमें गूगल फोटोज को खोलने के बाद यूजर्स को एक नोटिफिकेशन मिलता है, जिसमें यह लिखा होता होगा कि मैप में एडिट टाइम लाइन के माध्यम से रास्ते को देखा जा सकता है।
गूगल फोटोज ऐप को अपडेट करने के बाद गूगल अपने आप ही सिनेमैटिक फोटोज को बना लेता है और इसे शुरुआत में ही हाईलाइट वाले सेक्शन में टॉप पर शो करता है। यूजर्स इन फोटोज को अपने फ्रेंड और अपने परिवार वालों के साथ वीडियो के रूप में भी साझा कर सकते हैं।
दरअसल गूगल के अनुसार सिनेमैटिक फोटोज के लिए मशीन लर्निंग टूल का प्रयोग किया जा रहा है जो किसी भी फोटो की डेप्थ को मेजर करके पूरी फोटो को 3D फोटो में चेंज कर देता है। इस कारण इसकी यह क्षमता भी है कि यह यूजर्स की पुरानी तस्वीरों को भी 3D तस्वीरों में बदल देता है। सिनेमैटिक फोटोज में पैनिक प्रभाव के लिए एक वर्चुअल कैमरे को एनिमेट किया जाता है।
इसे भी पढ़ें : फेसबुक पर हो रही जासूसी का लगाएं पता
कंपनी के अनुसार मेमोरी सेक्शन में नई थीम्स को भी ऐड किया गया है। अब मेमोरी सेक्शन में आपकी जिंदगी से जुड़े महत्वपूर्ण लोग और आपकी फेवरेट थिंग्स और क्रियाकलापों की भी मेमोरीज दिखाई देंगी।
गूगल कंपनी के मुताबिक गूगल फोटोज का यह नया फीचर ऐसी फोटोज को भी सिनेमैटिक इफेक्ट देगा, जो किसी ऐसे कैमरे से खींची गई हैं, जिनसे डेप्थ इफेक्ट नहीं आता। इस तरह से यह फीचर डेप्थ को मेजर करके उस फोटो को 3D फोटो बना देगा।
अब सबके मन में यह सवाल होगा कि गूगल फोटोज ऐप में सिनेमैटिक फोटोज को कैसे तैयार कर सकते हैं,
तो इसके लिए सबसे पहले यूजर को गूगल फोटोज की सेटिंग पर जाना होगा।
वहां जाकर मेमोरीज ऑप्शन पर टैप करना होगा।
मेमोरीज में आपको एडवांस का एक विकल्प मिलेगा।
अब यहां सिनेमैटिक फोटोज पर क्लिक करके फोटोज को 3डी बनाया जा सकता है।
इस तरह से गूगल फोटोज यूज करने वाले यूजर्स इसका आसानी से उपयोग कर सकते हैं। यदि आपके पास यह फीचर उपलब्ध नहीं हो पाया है तो अपडेट का इंतजार करें या फिर गूगल फोटोज को जल्द से जल्द अपडेट कर लें।