थॉमसन पाथ एंड्रॉयड टीवी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 42 इंच का 43 इंच की स्मार्ट टीवी शामिल है अगर बात इस के डिजाइन की की जाए तो यह दिखने में बेहद आकर्षक फुल ब्लैक कलर में मौजूद है जिसे लगाने पर घर की रौनक में चार चांद लग जाएंगे और यह आपकी घर की शोभा को बरकरार रखेगा।
मॉडल : 42 इंच के मॉडल का नाम 43FHDL815LFss
वहीं 43 इंच के मॉडल का नाम 43TH0099 है वह ब्रांड का नाम थॉमसन हैं।
डिस्प्ले : 42 इंच 43 इंच की एंड्राइड स्मार्ट टीवी एंड्राइड एंड्रॉयड 9 पाई ( pie) पर चलती है जिसका रिफ्रेश रेट 60hz है वही स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920 ×1080 पिक्सेल है।
प्रोसेसर : थॉमसन पाथ एंड्रॉयड टीवी में कंपनी ने 1.4G hz ARM cortex-A53 का क्वार्ड प्रोसेसर दिया गया है।
व्यूइंग एंगल : 42 इंच व 43 इंच दोनों वेरिएंट में टीवी का एक ही व्यूइंग एंगल उपलब्ध है , थॉमसन कंपनी ने 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल और 500 नीट्स की ब्राइटनेस की सुविधा ग्राहकों को दी है।
स्टोरेज : थॉमसन कि दोनों 42 इंच 43 इंच स्मार्ट टीवी में 8GB इंटरनल स्टोरेज 1GB रैम क दी गई है साथ ही डायनेमिक रेशियो 50000:1 है
डाइमेंशन : थॉमसन पाथ द्वारा डिजाइन 42 इंच की टीवी की डायमेंशन 954 × 540 × 90 ( लंबाई * चौड़ाई * ऊंचाई) स्टैंड के साथ 954×595×220 वहीं 43 इंच टीवी की डायमेंशन
इसे भी पढ़ें : जानिए Signal मोबाइल मैसेजिंग एप के बारे में
970×570×110 वही स्टैंड के साथ 970×642× 220
है।
सपोर्ट यूट्यूब और अन्य ऐप
थॉमसन पाथ द्वारा डिजाइन 42 इंच व 43 इंच दोनों वेरिएंट में आप यूट्यूब व अन्य ऐप जैसे अमेजॉन प्राइम से जुड़ी मनोरंजक कलाओं को अपनी टीवी में देख सकते हैं।
रिमोट कंट्रोल : थॉमसन की स्मार्ट टीवी में आपको स्मार्ट रिमोट कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं जिसने आप अपनी वॉइस की मदद से चैनल चेंज कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट (एलेक्सा) : थॉमसन पाथ की एंड्राइड टीवी में गूगल असिस्टेंट का फीचर भी मौजूद है।
कनेक्शन : आप इन दोनों एंड्राइड टीवी में वाईफाई ,हेडफोन जैक और आर एफ को कनेक्ट कर सकते हैं इसमें दो यूएसबी पोर्ट तीन एचडीएमआई दिए गए हैं।
वारंटी : थॉमसन ने इन दोनों स्मार्ट टीवी पर 1 साल की वारंटी प्रदान की है।
मूल्य : थॉमसन पाथ 42 इंच एंड्राइड स्मार्ट टीवी का मूल्य भारतीय बाजार में लगभग ₹19,900 वह 43 इंच की एंड्राइड स्मार्ट टीवी का मूल्य लगभग ₹22,999 ।