आज के समय में लगभग हर शहर और गांव में बिजली पहुंच चुकी है। ऐसे में बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों और गांव की बात की जाए तो लगभग सभी घरों में कई बार बिजली से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। ऐसी जगहों पर इन्वर्टर बिजली के स्रोत के रूप में एक मुख्य भूमिका अदा करता है। घरों में अक्सर थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में लाइट जाने जैसी समस्या होती रहती है। इस समस्या से निपटने के लिए लोग इन्वर्टर का प्रयोग करते हैं। हालांकि बिजली से संबंधित समस्याओं से बचने के लिए लोग घरों में इन्वर्टर तो लगा लेते हैं परंतु इसकी साफ सफाई के साथ-साथ बैटरी की देखभाल करने जैसे प्रमुख रूप से जरूरी कार्यों को नहीं करते।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनवर्टर जैसे उपकरण में एक बड़ी बैटरी प्रयोग में लाई जाती है जिसकी लॉन्ग लाइफ के लिए कई सारी सावधानियां बरतनी आवश्यक होती हैं। इसमें कई ऐसी चीजें मौजूद हैं कि इनकी देखरेख करना एक महत्व्पूर्ण कार्य हो जाता है। यदि आप भी अपने घरों में इन्वर्टर का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए सावधानी बरतने संबंधी यह टिप्स काफी फायदेमंद हो सकते हैं।
इन गलतियों को करने से बचें
ध्यान रखें कि इन्वर्टर की बैटरी पर ओवरलोड होने की वजह से भी इसके खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। इसलिए इस बैटरी को एक उपयुक्त स्थान पर रखना चाहिए।
वैसे बैटरी को हमेशा ही किसी ऐसे स्थान पर रखें जहां पर बराबर हवा का आदान-प्रदान होता हो। इससे इन्वर्टर की बैटरी सुरक्षित रहती है।
इसके अलावा इन्वर्टर को यदि दीवार के बगल में रखा हो तो दीवार से सटाकर बिल्कुल भी ना रखें। क्योंकि यदि दीवार में किसी भी प्रकार की सीलन होगी तो इससे इन्वर्टर बहुत जल्दी बिगड़ जाता है और इसकी बैटरी भी जल्दी खराब होने लगती है। इसके लिए ध्यान रखें की बैटरी दीवार पर चिपकी हुई ना हो।
इन गलतियों को करने से अवश्य ही बचना चाहिए। आइए अब जानते हैं बैटरी की लॉन्ग लाइफ के लिए किस तरह की सावधानियां बरतनी जरूरी हैं।
बैटरी चार्जिंग का रखें खास ख्याल
इन्वर्टर और मोबाइल में प्रयोग होने वाली बैटरी हो या किसी अन्य गैजेट में बैटरी का इस्तेमाल हो रहा हो, इसे (बैटरी को) यदि आवश्यकता से अधिक चार्ज किया जाता है तो उसके जल्दी ही खराब होने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं। दरअसल इन्वर्टर में प्रयुक्त बैटरी के अंदर कुछ प्लेट्स मौजूद होती हैं। यदि बैटरी को अधिक चार्ज किया जाए तो जल्दी ही इन प्लेट्स को नुकसान पहुंचता है जिस कारण यह खराब होने लगती हैं। इसके लिए जब भी इन्वर्टर की बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो जाए तो चार्जर निकाल लें या फिर स्विच को बंद कर दें, जिससे बिजली भी बच सके और बैटरी भी सुरक्षित रहे।
इसके अलावा सिर्फ अधिक चार्ज करने से ही नहीं बल्कि कभी-कबार बैटरी के कम चार्ज होने पर भी इसके खराब होने का खतरा बढ़ता है। इसलिए कहा जाता है कि बैटरी की चार्जिंग को लेकर विशेष प्रकार की सावधानी बरतनी आवश्यक है, जिससे इनवर्टर की बैटरी सालों साल चल सके।
बैटरी में उपस्थित पानी के लेवल का रखें ध्यान
इन्वर्टर की बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए सबसे अधिक आवश्यक है इसका जल स्तर। आप सभी लोग शायद ही इस बात से वाकिफ होंगे की बैटरी में पानी का उपयोग किया जाता है। दरअसल यह पानी डिस्टिल्ड वाटर होता है जो बैटरी को सुरक्षित रखने में मदद करता है। हालांकि इस जलस्तर का बैटरी की लाइफ को बरकरार रखने में महत्वपूर्ण रोल है परंतु फिर भी काफी लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैटरी में उपस्थित इस पानी का स्तर ना आवश्यकता से अधिक होना चाहिए और ना ही कम। इसके अलावा लोग कई बार किसी दूसरे पानी को डालकर भी इस के स्तर को मेंटेन कर लेते हैं, परंतु यह बैटरी की लाइफ को बहुत ही जल्दी खराब कर सकता है। इसलिए आवश्यक है कि बैटरी में सिर्फ डिस्टिल्ड वाटर का ही प्रयोग किया जाए और हर दो-तीन महीने के अंतराल पर पानी के लेवल की जांच करते रहें। इससे बैटरी की लाइफ प्रभावित नहीं होगी और इसे वर्षों तक खराब होने से भी बचाया जा सकेगा।
टर्मिनल की साफ-सफाई का रखें ध्यान
बैटरी की लॉन्ग लाइफ को बरकरार रखने के लिए इन्वर्टर के टर्मिनल की साफ-सफाई भी अत्यंत आवश्यक है। आपको बता दें कि टर्मिनल वह स्थान है जहां पर करंट के लिए बिजली के तार को बैटरी से कनेक्ट किया जाता है। इस टर्मिनल वाले स्थान पर साफ-सफाई न करने से जंग लगने जैसी समस्याएं होने लगती हैं और इस जंग की वजह से बैटरी में करंट का प्रवाह कम होने लगता है। इसके कारण यह खराब हो जाती है। इसलिए बैटरी को जल्दी खराब होने से बचाने के लिए लगातार टर्मिनल की सफाई करना आवश्यक है।
टर्मिनल की इस सफाई के लिए सभी तरफ से करंट ऑफ करके सूती कपड़े का प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए विशेष सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। इसमें पानी का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। सूखे कपड़े से ही अच्छी तरह से बैटरी के टर्मिनल को साफ करें।