titan-wrist-watch
टेक ज्ञान

Titan हाई-टेक रिस्ट वॉच की नई सीरीज | Titan Hi-Tech Watch Series

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ टाइटन कंपनी ने की शानदार साझेदारी। टाइटन कंपनी ने रिस्ट वॉच की नई सीरीज को भारत में लॉन्च किया है । टाइटन और SBI ने पहली बार मिलकर कॉन्टेक्टलेस पेमेंट फंक्शनलिटी के साथ कई स्टाइलिस्ट घड़ियों को भारत में लॉन्च किया है। इसमें कॉन्टेक्टलेस पेमेंट के लिए टाइटन 'पे' का सपोर्ट दिया गया है।


क्या होंगी रिस्ट -वॉच की कीमत?


पुरुषों के लिए थ्री वेरिएंट और महिलाओं के लिए टू वेरिएंट में लांच इस सीरीज की शुरुआती कीमत पुरुषों के लिए 2995 से 5995 तक रखी गयी है जबकि विमन कलेक्शन में इनकी कीमत 3895 से 4395 तक रखी गई हैं।


इसे भी पढ़े: बेहतर डिस्काउंट व शानदार मूल्य में आ गई Samsung Galaxy Watch 3


लुक( look)


रिस्ट वॉच को मेन और विमन दोनों के लिए उतारा गया है जो ब्लैक और ब्राऊन लेदर स्ट्रैप और राउंड डायल्स के शानदार लुक्स के साथ उतारे गए हैं।


NFC chip का इस्तेमाल


रिस्ट वॉच को कनाडा बेस्ड स्टार्टअप कम्पनी tappy टेक्नोलॉजी ने डिवेलप किया है स्मार्ट पेमेंट करने के लिए इस चिप को किसी भी वियरेबल में ऐम्बेड किया जा सकता है।


बिना पिन डाले होगी 2000 रुपये तक की शॉपिंग


इस वॉच को  टैप करके 2000 रु. तक का पेमेंट हो जाएगा लेकिन 2000 रू.से ऊपर की पेमेंट पर आपको पिन डालना होगा और यह उसी प्रकार से काम करेगा जैसा कि आमतौर पर वाई- फाई सुविधा वाले डेबिट कार्ड पेमेंट में होता है। इस फंक्शन को अचीव करने के लिए टाइटन ने एक सिक्योर नियर फील्ड कम्युनिकेशन NCf chip का इस्तेमाल किया गया है। जिसे वॉच स्ट्रैप में एम्बेड किया गया है।


 ऐसे करें पेमेंट


रिस्ट वॉच की मदद से यूजर्स केवल वॉच को POS मशीन के नजदीक ले जाकर पेमेंट करेंगें। जो अधिकतर दुकानों, होटलों, पेट्रोल पंप पर मौजूद होते हैं।


कौन -कौन यूजर्स कर पायेगा इस्तेमाल


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाइटन 'पे' से लैस टाइटन की ये  रिस्ट वॉच 'स्मार्ट वॉच' नहीं है 'टाइटन पे' का इस्तेमाल फिलहाल वही यूजर्स कर पाएंगे जिनके पास 'SBI (YONO)' अकाउंट का होल्डर है ।


अगर आप भी SBI (YONO) के होल्डर हैं और आप भी Titan Hi-Tech Watch Series का उपयोग करना चाहते हैं तो सभी नई वॉच सेल के लिए टाइटन की वेबसाइट पर क्लिक करें।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)