Twitter Testing Shopping Features on Android App
बिज़नेस

अब Twitter से भी कर सकेंगे शॉपिंग, हो रही है नए फीचर की टेस्टिंग

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर जल्द ही अपने यूजर्स के लिए ई-कॉमर्स जैसी सुविधा देकर शॉपिंग फीचर्स को लेकर आने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को ट्विटर पर शॉपिंग देने की सहुलियत से अपने नए फीचर पर कंपनी ने टेस्टिंग कर शुरू कर दी है जिसकी सुविधा सबसे पहले एंड्रॉयड फोन में दी जाएगी। Tech crunch की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर अपने इस नए फीचर्स को लेकर टेस्टिंग कर रही है और जल्द ही सभी यूजर्स को प्लेटफार्म पर नए ट्वीट कार्ड्स नजर आएंगे।

यूके की सोशल मीडिया कंसलटेंट Matt Navarra ने यह जानकारी दी कि ट्विटर के शॉपिंग फीचर को सबसे पहले कतर में देखा गया, साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ट्विटर के शॉपिंग फीचर की टेस्टिंग कतर में शुरू कर वहां कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के टि्वटर ऐप में शॉपिंग कार्ड और शॉपिंग लिंक का विकल्प देखा गया है।


साल 2023 तक रेवेन्यू दोगुना करने का लक्ष्य 


ट्विटर प्लेटफार्म पर यह फीचर कंपनी के इन्वेस्टर डे कॉन्फ्रेंस के कुछ दिन बाद देखने को मिला, जिसमें कंपनी ने वर्ष 2023 तक अपना रेवेन्यू दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।

अपने डेली एक्टिव यूजर्स को 31.5 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने साल 2023 तक रखा है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि पहले के मुकाबले अब ज्यादा तीव्र गति से कंपनी ट्विटर में बदलाव करेगी और ढेर सारे नए फीचर्स आपको आने वाले समय में देखने को मिलेगा।


जल्द मिलेंगे ई-कॉमर्स से जुड़े फीचर्स 


अपने इन्वेस्टर डे कॉन्फ्रेंस में ट्विटर रेवेन्यू लीड ब्रुश ने कहा कि "हम जानते हैं कि यूजर्स ट्विटर पर ब्रांड्स में इंटरेक्ट करने और अपने पसंदीदा उत्पादों के बारे में चर्चा करने के लिए आते हैं। यहां तक कि आपने देखा होगा कि कई बिजनेस अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए प्लेटफार्म पर क्रिएटिव तरीके आजमा रहे हैं।" ब्रूष ने यह विश्वास जताया कि आने वाला यह फीचर्स ट्विटर पर ई-कॉमर्स से संबंधित प्रोडक्ट और शॉपिंग के लिहाज से फायदेमंद साबित होगा।


कमाई का विकल्प 


कंपनी ने एक ट्वीट करके यह जानकारी भी दी कि "सुपर फॉलो" फीचर्स से यूजर्स अपने फॉलोअर्स से एडिशनल कंटेंट और ट्वीट के बदले सब्सक्रिप्शन फीस ले सकेंगे। प्लेटफार्म पर यह फीचर इस वर्ष के अंत तक रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही ट्विटर क्लब हाउस जैसे स्पेसेश ऑडियो सर्विस भी अपने प्लेटफॉर्म पर लेकर आने वाला है और लंबा कंटेंट न्यूज़लेटर पब्लिशिंग सर्विस रेवेन्यू से शेयर किया जाएगा, जो कि ट्विटर ने पिछले ही महीने खरीदा है।


इस प्रकार के शॉपिंग और अर्निंग जैसे फीचर्स को लाकर कंपनी जरूर अपने रेवेन्यू और यूजर्सो की संख्या में बढ़ोतरी करने में कामयाब हो सकेगी।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)