Mercedes-Benz Cars
टेक ज्ञान

त्योहारी सीजन में कीजिए अपने सपनों को पूरा | Mercedes-Benz Cars

आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए मर्सिडीज-बेंज ने ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर देने की घोषणा की है। जिससे लोगों के लग्जरी कार खरीदने के सपनों को उड़ान दी जा सके।


वैश्विक कोरोना महामारी ने लोगों की लाइफ स्टाइल काफी बदल ली है, जिसने सभी लोगों का जीवन प्रभावित किया। दुनिया का इस बीमारी से जूझना, अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर मंदी की मार और भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट को साफ देखा जा सकता था; लेकिन अब दुनिया और साथ ही भारत भी पटरी पर लौटता दिख रहा है। लगभग 6 महीने के इस लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे सारी व्यवस्था वापस पटरी पर लौट रही है, जनजीवन सामान्य हो रहा है।


अनलॉक 5  की शुरुआत हो चुकी है, जिससे कई चीजों को करने के लिए छूट दी जा चुकी है। छूट के साथ ही लोगों का ट्रिप बनाना, पिकनिक पर जाना या लॉन्ग-ड्राइव में जाने के लिए उत्साह देखा जा सकता है; लेकिन साथ ही सावधानी बरतने की भी हिदायत दी जा रही है। इन सावधानियों के साथ ही हर कोई लॉन्ग-ड्राइव पर जर्नी का आनंद लेना चाहता है। अनलॉक के उत्साह व सावधानी को ध्यान में रखते हुए Mercedes-Benz ने एक नई मुहिम की शुरुआत "अनलॉक न्यू जर्नी" के नाम से की है। 


आज हर कोई अपनी पर्सनल कार या अन्य वाहन रखना चाहता है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का कम से कम इस्तेमाल करना चाहता है। अभी हाल ही में डेलाइट द्वारा किए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि आने वाले समय में 77% उपभोक्ता सार्वजनिक परिवहन यानि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल काफी कम कर देंगे और 70% उपभोक्ता टैक्सी, कैब्स लेना बिल्कुल बंद कर देंगे। वही सर्वे में यह भी पता चला है कि कम से कम 79% उपभोक्ता खुद के कार खरीदने का मन बना चुके हैं, यानी आने वाले समय में हर यात्रा एक रोड ट्रिप होगी। 


मर्सिडीज यह जानता है कि कई लोग उनकी कार खरीदने का मन बना चुके होंगे, इसलिए मर्सिडीज ने मंदी की परवाह किए बिना लग्जरी कार मार्केट में अपना शेयर 45 फ़ीसदी कर दिया है जबकि साल 2019 में सिर्फ 35 फ़ीसदी था। मर्सिडीज को दुनिया की सबसे सुरक्षित लग्जरी गाड़ियां बनाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में कई महीनों के लॉकडाउन के बाद बाहर घूमने के लिए मर्सिडीज सबसे बेहतर ब्रांड है। जिसमें ट्रिप आनंद के साथ-साथ यादगार भी बना जाए। Mercedes-Benz Cars


इसे भी पढ़ें: 108 मेगापिक्सल कैमरे का Redmi Note 9


"अनलॉक न्यू जर्नी" के साथ मर्सिडीज ढेरों अन्य सुविधाएं भी दे रहा है। Mercedes-Benz फाइनेंसियल के साथ आप आसान किस्तों में मर्सिडीज को अपना बना सकते हैं। मर्सिडीज के लिए उपलब्ध ऑप्शन इस प्रकार हैं 

  • सी क्लास - ₹39,999 की आसान किस्त
  • ई क्लास - ₹49,999 की आसान किस्त
  • जीएलसी - ₹44,444 की आसान किस्त


Mercedes-Benz गाड़ियों में सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम :


लग्जरी लाइफ के साथ-साथ सुरक्षित लाइफ भी जरूरी है। मर्सिडीज के साथ आप बाहरी संपर्क में आने से संक्रमण से तो बचते ही हैं साथ ही मर्सिडीज के अन्य ढेरों सुरक्षा फीचर इसे वर्तमान समय की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक बनाते हैं। जानिए मर्सिडीज के कुछ सेफ्टी फीचर्स के बारे में :


ब्रेकडाउन मैनेजमेंट :  यदि किसी जर्नी के दौरान आपकी गाड़ी में कोई दिक्कत आती है तो मात्र एक बटन दबाते ही आपकी सारी जानकारियां जैसे लोकेशन और गाड़ी की स्थिति सर्विस एजेंट को पहुंच जाएगी और सर्विस एजेंट वहां पहुंचकर आपकी सहायता करेगा। 


इंफॉर्मेशन कॉल एंड मी कॉल सर्विस : इसके तहत मात्र एक बटन दबाकर आप मर्सिडीज कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।


एमरजैंसी कॉल सर्विस : बॉस द्वारा संचालित मर्सिडीज-बेंज एमरजैंसी रिस्पांस सेंटर दो तरीके से आपकी सहायता करता है। पहला तो गाड़ी में लगा इसको एसओएस बटन को दबाकर व दूसरा दुर्घटना की स्थिति में गाड़ी के कॉलेजन सेंटर स्वयं ही कार्य करता है।


तो ढेर सारे फीचर्स मिलने के बाद भी अब देर किस बात की, आज ही घर लाए Mercedes-Benz और बनाइए अपनी अनलॉक जर्नी को और भी यादगार। 


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)