uninstall these apps from your phone with no delay
टेक ज्ञान

अगर ये ऐप्स आपके फ़ोन में हैं तो तुरंत अनइंस्टाल करें

दुनिया की जिस हिसाब से आबादी बढ़ती जा रही है उससे ज्यादा स्पीड से स्मार्टफोन और इंटरनेट के उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ रही है। आज दुनिया भर में स्मार्टफोन मार्केट एंड्रॉयड  डिवाइसेज का ही है और गूगल, सैमसंग जैसे ब्रांड्स के डिवाइसेज का बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक लोकप्रिय है। अब एंड्रॉयड उपयोगकर्ता‌ हैं तो जाहिर सी बात है कि कई एप्स फोन में रन कर रहे होंगे लेकिन अब ऐसे कई एप्स मौजूद हैं जो हमारे और हमारे फोन के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। ऐप्स इंस्टॉल करने का सबसे बड़ा स्टोर 'गूगल प्ले स्टोर' ने ऐसे आठ एप्स की पहचान की है जिनमें मैलवेयर पाए जाने की पुष्टि हुई है। इस पुष्टि से एक बार फिर से जोकर मैलवेयर ने वापसी कर ली है। सिक्योरिटी लैब के शोधकर्ताओं ने गूगल प्ले स्टोर से ऐसे 8 ऐप्स की पहचान की है जिनमें जोकर मैलवेयर पाया गया है। इन एप्स में की खोज के बाद रिसर्च ने कहा कि यदि किसी के फोन में यह 8 ऐप है तो इन्हें तुरंत डिलीट कर लें।


दरअसल मैलवेयर जोकर एक ऐसा वायरस है जो हर कुछ महीने में गूगल प्ले स्टोर पर अपनी वापसी का रास्ता ढूंढने में कामयाब हो जाता है। यह जोकर मैलवेयर काफी खतरनाक है जो लगातार एंडॉयड डिवाइसेज को टारगेट करता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, यह मैलवेयर यूजर्स का डाटा चुराते हैं जिनमें एसएमएस, कांटेक्ट लिस्ट, ओटीपी और डिवाइस डिटेल जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल रहती हैं। इन जानकारियों के लीक होने से हमारे महत्वपूर्ण डाटा और हमारे स्मार्टफोन दोनों पर बड़ा खतरा रहता है। वैसे तो गूगल ने इन एप्स को अपने स्टोर गूगल प्ले स्टोर से  हटा लिया है परंतु यदि यह एप्स आप में से किसी ने डाउनलोड किए हैं और अभी भी आपके फोन में यूज हो रहे हैं तो इन खतरनाक एप्स को तुरंत फोन से रिमूव कर लें। यह वायरस फोन में तब तक रहेगा जब तक कि आप इन एप्स को फोन से डिलीट नहीं कर लेते। इस वायरस की जिन ऐप्स में पाए जाने की खोज हुई है उन एप्स को जल्द से जल्द अपने फोन से हटा लें।


कौन- कौन से हैं वे 8 एप्स


जिन ऐप्स में मैलवेयर जोकर की पहचान हुई है‌ तो जानते हैं कि कौन-कौन से हैं वे 8 खतरनाक एप्स; तो आइए जानते हैं इन 8 खतरनाक एप्स के बारे में जिन्हें आप को फौरन डिलीट करने की जरूरत है।


-Auxiliary Message

-Fast Magic SMS

-Free CamScanner

-Super Message

-Element Scanner

-Go Messages

-Travel WallPapers

-Super SMS


गूगल ने इन 8 ऐप्स में खतरनाक वायरस जोकर मैलवेयर को ढूंढा है। यदि यह एप्स आपके फोन में हैं तो करे इन एप्स को तुरंत डिलीट।


कैसे करें एंड्राइड फोन से इन एप्स को डिलीट


एंड्रॉयड फोन से ऐप डिलीट करने के लिए आप सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं। फिर यहां मैलवेयर वाले एप्स को सर्च करें। इसके बाद ऐप पेज पर अनइनस्टॉल कर दें।‌इससे आपके फोन से यह ऐप डिलीट हो जाएंगे।


इसके अलावा दूसरा तरीका है कि यूजर्स होम स्क्रीन पर जाकर ऐप पर देर तक प्रेस करें। देर तक प्रेस करने के बाद इस पर ड्रैग करें करने का विकल्प मिलता है या तो X आइकन मिलता है, जिससे एप्स को डिलीट करने का ऑप्शन मिल जाता है।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)