Update on Apple Foldable iPhone screen
टेक ज्ञान

एप्पल ने शुरू की Foldable iPhone स्क्रीन की टेस्टिंग, जानिये क्या होगा खास फोन में

सूचना व इंटरनेट में आए क्रांतिकारी परिवर्तन से स्मार्टफोंस में भी दिन-प्रतिदिन परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। भरपूर फीचर्स से लैस स्मार्टफोन नए फीचर व परिवर्तन के साथ पेश किए जा रहे हैं। स्मार्टफोन में आ रहे चेंजेज से दुनिया भर में अब फोल्डेबल स्माटफोन की लगातार मांग बढ़ती जा रही है। सैमसंग लीडिंग स्मार्टफोन कंपनी फोल्डेबल स्माटफोन को लेकर मार्केट में उतरी जरूर है लेकिन अब इस कंपनी को प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल की ओर से चुनौती मिलने जा रही है। एप्पल ने फोल्डेबल iphone स्क्रीन के प्रोटोटाइप स्क्रीन टेस्टिंग के साथ इसकी लॉन्चिंग की तैयारी शुरू कर ली है। खास सूत्रों के मुताबिक आईफोन 12 के मॉडल को फर्स्ट टेस्टिंग में पास कर दिया गया है।


टच ID का मिलेगा सपोर्ट


फोल्डेबल आईफोन के स्क्रीन प्रोटोटाइप की टेस्टिंग को मंजूरी जरूरी मिल गई है लेकिन ब्लूमर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक यह तय नहीं है कि आखिर कंपनी आईफोन की इसी प्रोटोटाइप के साथ सफर आगे जारी रखेगी भी या नहीं। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि 2021 के लाइनअप में फोल्डेबल आईफोन के प्रोटोटाइप को शामिल किया जाएगा या नहीं। जानकारी के मुताबिक, टच ID का सपोर्ट एप्पल आईफोन मॉडल के नए लाइनअप में फिंगरप्रिंट स्कैनिंग और डिस्प्ले में दिया जा सकता है। साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी को हटाया जा सकता है।


इसे भी पढ़ें : अब आप जियोलोकेशन और मैप्स के साथ स्वयं ही बना सकते हैं मोबाइल एप्प


क्या होगा फोन में खास (Important Feature on Foldable iPhone)


पिछले साल कंपनी के फोल्डेबल स्माटफोन हिंज के पेटेंट को मंजूरी मिली थी और अब एप्पल की ओर से हाल ही में फोल्डेबल स्मार्टफोन डिजाइन के कई सारे पेटेंट को फाइल किया गया है। बात करें हिंज की तो यह स्क्रीन के निचले हिस्से में होगी। रिपोर्ट के मुताबिक फोन की डिस्प्ले होरिजेंटल फोल्ड में होगी जिसमें फोल्डेबल स्माटफोन की डिजाइन में स्क्रीन को बीच से मोड़ा जा सकेगा। एप्पल के फोल्डेबल फोन के प्रोटोटाइप के मुताबिक, फोन की स्क्रीन मौजूदा आईफोन मॉडल की स्क्रीन 6.7 इंच की तुलना में बड़ी होगी।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)