UPSC CAPF Admit Card 2020
एजुकेशन

कैसे चेक करें अपना यूपीएससी सीएपीएफ 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड | UPSC CAPF Admit Card 2020

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग ने सीएपीएफ 2020 के लिए रिक्रूटमेंट जारी किया था तथा अब यूपीएससी ने इस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इन एडमिट कार्ड को उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इन एडमिट कार्ड में परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होंगी। जिस पर नाम, समय, परीक्षा का दिन, अनुक्रमांक तथा अन्य दिशा निर्देश भी अंकित होंगे। यह एडमिट कार्ड दिसंबर 2020 तक ही डाउनलोड किए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि इस वर्ष यूपीएससी सीएपीएफ की परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को पूरे देश में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देश के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित होगी जिसमें कई उम्मीदवार शामिल होंगे। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 209 पद भरे जाएंगे तथा इनमें से 78 पद बीएसएफ, 13 पद सीआरपीएफ, 69 पद सीआईएसफ, 27 पद आइटीबीपी तथा 22 पद एसएसबी के होंगे।


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

इसके बाद व्हाॅट्स न्यू वाले सेक्शन में जाएं। 

अब सेक्शन में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जामिनेशन 2020 का एक लिंक होगा इस लिंक पर जाएं। यहां इस परीक्षा से संबंधित सभी दिशा निर्देश आपको मिल जाएंगे।


इसे भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री


अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूपीएससी online.nic.in क्लिक करें।

यहां एडमिट कार्ड फॉर वेरियस एग्जामिनेशन वाले लिंक पर जाएं।

अब एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर उसे डाउनलोड किया जा सकता है।

यहां पर सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें ताकि सभी जानकारियां भविष्य के लिए सुरक्षित रहें।


क्या है परीक्षा का पैटर्न और जरूरी निर्देश


यूपीएससी सीएपीएफ की परीक्षा में दो पेपर होंगे। एक जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस का तथा दूसरा जनरल स्टडीज और कंप्रीहेंशन का। यह दोनों पेपर 250 अंकों के होंगे। जिसमें से पहला पेपर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगा और दूसरा पेपर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच होगा। 

इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों का पालन करना होगा जैसे उनके लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। जिसके बिना उन्हें परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य होगा। इसके साथ-साथ उन्हें अपना सैनिटाइजर अपने साथ लाना होगा और पर्सनल हाइजीन तथा ओएमआर शीट को भरने के लिए ब्लैक बॉल पॉइंट पेन को भी अपने साथ ही लेकर आना होगा।

इसी तरह की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट के साथ।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)