बीते शुक्रवार को यूपीएससी ने "इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा" का परिणाम घोषित कर दिया है।यूपीएससी इंजीनियरिंग की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट upsc.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इंजीनियरिंग मेंस कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा।
कैसे करें रिजल्ट चेक
यूपीएससी की "इंजीनियरिंग सेवा" की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर क्लिक करें।
रोल नंबर का पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
आपको कैंडिडेट की लंबी सूची देखने को मिलेगी। अपना रोल नंबर जांचें और अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।
मेंस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भरना होगा DAF
इंजीनियरिंग की मेंस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अब "डिटेल्स एप्लीकेशन फॉर्म" भरना होगा जिसे अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। "डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म" को ऑफिशल वेबसाइट पर 24 दिसंबर 2020 से 5 जनवरी 2021 तक उपलब्ध कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : कानून में लिखे शब्दों को साधारण भाषा में समझिये
इंटरव्यूह
यूपीएससी के इंजीनियरिंग सेवा की मेंस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए रोल नंबर के हिसाब से लिस्ट लगाई जाएगी। जिसके लिए आयोग सही तिथि की जानकारी अभ्यर्थियों को लेटर के माध्यम से प्रदान करेगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध किया जाता है कि आयोग की तरफ से इंटरव्यू डिटेल्स में परीक्षा की तिथि और समय में किसी भी परिस्थिति में बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
"इंजीनियरिंग सेवा मेंन एग्जाम" का पेपर 300 अंकों का होता है जिसे 3 घंटे के निर्धारित समय में करना होता है। इंजीनियरिंग सर्विस मेंन एग्जाम में 2 पेपर होते हैं। मुख्य परीक्षा के बाद 200 अंकों का "पर्सनालिटी टेस्ट" होता है। मेंन एग्जाम तथा इंटरव्यू में हासिल किए गए नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और मेरिट लिस्ट के आधार पर कैंडिडेट का चयन किया जाता है।