Vaio Launches Two New Laptops in India
टेक ज्ञान

लंबे अंतराल के बाद Vaio की भारत में वापसी, किए दो नए लैपटॉप्स लॉन्च | Vaio Launches Two New Laptops in India

Vaio E15 और Vaio SE14 को लॉन्च करके Vaio ने भारतीय बाजार में जबरदस्त वापसी की है। एक लंबे समय के बाद भारतीय बाजार में दो नए लैपटॉप्स को मॉडर्न फीचर्स व फुल एचडी प्लस के साथ लांच किया गया है। इन लैपटॉप्स में विंडोज 10 होम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 इंस्टॉल दिया गया है, जो कि इन्हें अन्य लैपटॉप से काफी यूनिक बनाती है। हांगकांग बेस्ड कंपनी Nexstgo ने Vaio कंपनी की भारत में वापसी के साथ अपने इन दोनों लैपटॉप में स्मार्ट एंपलीफायर और डोल्वी ऑडियो के साथ स्पीकर्स भी दिए हैं, जो एचडी साउंड क्वालिटी ऑफर करता है।  Vaio वर्ष 2014 में Sony से अलग हुआ और वर्ष 2018 में Nexstgo के साथ अपने लैपटॉप सेलिंग के लिए साझेदारी की थी। कंपनी अपने लैपटॉप्स ब्राजील, मलेशिया, अमेरिका, हांगकांग, ताइवान, सिंगापुर जैसे देशों के साथ ही मिडिल ईस्ट में भी बेचती है। 


VAIO E15 के फीचर्स, कीमत व स्पेसिफिकेशंस : (VAIO E15 Features, Price and Specifications)


15.6 इंच फुल एचडी आईपीएस का डिस्पले, जिसमें रेजोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल दिया गया है। लैपटॉप्स की पावर बढ़ाने के लिए AMD Ryzen 5 और Ryzen 7 प्रोसेसर दिया गया है। Radeon Vega 8 और Radeon Rx Vega 10 इसमें ग्राफिक्स के लिए दिया गया है।  DDR4 RAM को यह सीरीज सपोर्ट करते हैं। ‌Dolby Audio फीचर के साथ फायरिंग स्पीकर और स्मार्ट एंपलीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी ने दावा किया है कि इसमें पार्टी बैटरी लाइफ मिलेगी। यदि बात करें हम इस E15 वाले शानदार लैपटॉप की कीमत की तो ‌₹66,990 तक इसकी शुरुआती कीमत होगी। जिसे आपके लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।


VAIO SE14 के फीचर्स, कीमत व स्पेसिफिकेशंस : (VAIO SE14 Features, Price and Specifications)


प्रीमियम यूजर्स के लिए पेश होने वाले SE14‌ को 14 इंच के फुल एचडी आईपीएस डिस्पले के साथ पेश किया गया है। आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें एंटी ग्लेयर स्क्रीन दी गई है। इंटेल कोर i5 प्रोसेसर पर चलने वाले Vaio SE14 में 8GB RAM और 512GB स्टोरेज दिया गया है। सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें बायोमेट्रिक फीचर भी दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि एक बार चार्ज करके यह 13 घंटे तक बैटरी बैकअप दे सकता है। रेड कॉपर और डार्क ग्रे कलर में आने वाले Vaio SE14 की कीमत ₹84,690 तक रखी गई है, जिसे आप फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)