Vivo Launches Vivo Y73 in India with Ultra Slim Design
टेक ज्ञान

जबरदस्त कैमरे के साथ Vivo Y73 भारत में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस

संसार में सिस्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने अपने एंड्राइड फोन सीरीज में एक जबरदस्त स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। बेहद अल्ट्रा स्लिम और प्रीमियम ग्लास फिनिश के साथ विवो ने भारत में अपना यह नया फोन पेश किया है। कंपनी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए मिड रेंज में Vivo Y73 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी इस मिड बजट स्मार्टफोन को पिछले काफी समय से टीज कर रही थी जिसमें कि टीजर वीडियो के जरिए फोन का डिजाइन और कुछ खास फीचर्स सामने आए थे। विवो का नया यह स्मार्टफोन डायमंड फ्लेर और रोमन ब्लैक के दो कलर ऑप्शन में आया है। Vivo Y73 का लुक हाल ही में लांच हुए Vivo X60 से मेल खाता है। सबसे खास बात इस स्मार्टफोन में यह है कि इसमें 3GB वर्चुअल रैम फीचर भी मिलता है। तो चलिए अब जानते हैं विवो के इस नए स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस को।


Vivo Y73 स्मार्ट फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस 


दो कलर वेरिएंट रोमन ब्लैक डायमंड फ्लेर में आने वाले विवो वाई73 स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्पले दिया गया है जिसमें अल्ट्रा हाई रेजोल्यूशन 2400/1080 पिक्सेल दिया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek helio G95 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड FuntouchOS 11.1 पर वर्क करेगा। फोन में 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है, फोन में 3GB एक्सटेंडेड रैम भी दी गई है। 

कंपनी के दावे के मुताबिक, यह फोन अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ आता है। फोन की चौड़ाई 7.33 mm और इसका वजन 170 ग्राम है। इसके साथ ही फोन में 2.5D कर्ब डिजाइन फीचर दिया गया है जो लुक के नजरिए से बेहद आकर्षक स्मार्टफोन है।


General

Brand Vivo
Model Y73
Release Date 10 June 2021
Launched in India Yes
Form Factor Touchscreen
Dimensions(mm) 161.24 x 74.30 x 7.38
Weight(g) 170
Battery capacity(mAh) 4000
Removable battery No
Fast Charging Proprietary
Colours Diamond Flare, Roman Black

Display

Screen size(inches) 6.44
Touchscreen Yes
Resolution 1080x2400 pixels

Hardware

Processor octa-core
Processor make MediaTek Helio G95
RAM 8GB
Internal Storage 128GB
Expandable Storage Yes
Expandable Storage Type microSD
Dedicated microSD slot Yes

Camera

Rear Camera 64-megapixel (f/1.79) + 2-megapixel (f/2.4) + 2-megapixel (f/2.4)
Rear Flash Yes
Front Camera 16-megapixel (f/2.0)

Software

Operating System Android 11
Skin Funtouch OS 11.1

Connectivity

Wi-Fi Yes
Headphones 3.5mm
USB Type-C Yes
Number of SIMs 2

Sensors

Fingerprint sensor Yes
Proximity sensor Yes
Accelerometer Yes
Ambient light sensor Yes
Gyroscope Yes


मिलेगा 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 


विवो के इस नए लॉन्च हुए वीवो Y73 स्मार्ट फोन में कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी व मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, फोन का प्राइमरी कैमरा नाइट विजन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ इंबेड है।


Vivo Y73 स्मार्टफोन की बैटरी 


बात करते हैं फोन को पावर देने वाले फीचर्स की। तो विवो वाई73 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह 30 मिनट में 61 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।


इतनी है इस स्मार्टफोन की कीमत 


विवो ने अपना यह अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन मध्यम रेंज बजट वालों के लिए ही उतारा है। लगभग ₹20,990 की कीमत पर आप विवो वाई73 को घर ला सकते हैं। इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, वीवो इंडिया ई-स्टोर, पेटीएम, बजाज EMI स्टोर के साथ ही ऑफलाइन माध्यम से रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। विवो के इस फोन को खरीदने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक और एचसीएफसी बैंक ग्राहकों को ₹1000 तक का कैशबैक दे रहीं है। इसके साथ ही वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर भी विवो वाई73 में दिया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्लांट में ही इस स्मार्टफोन को बनाया जा रहा है।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)