फेसबुक के मालिकाना वाली कंपनी व्हाट्सएप ने अब देश और दुनिया में अपनी जड़ें स्थापित कर ली हैं। हर कोई व्हाट्सएप पर डाक्यूमेंट्स और फोटो शेयर करने की सहूलियत के कारण इसका उपयोग कर रहा है और दिनोंदिन इसके यूजर्स में बढ़ोतरी होती दिख रही है। इसी व्हाट्सएप ने अब अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लागू कर दिया है। यह नई प्राइवेसी पॉलिसी 15 मई 2021 से लागू हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह पॉलिसी 8 फरवरी को लागू की जानी थी, परंतु देश भर के यूजर्स ने इसका भारी मात्रा में विरोध किया। जिस कारण कंपनी ने पॉलिसी लागू करने की डेडलाइन को आगे बढ़ा कर 15 मई करने का निश्चय किया।
पहले कंपनी द्वारा यह दावा किया गया था की यदि कोई यूजर कंपनी की इस नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करता है तो उसका व्हाट्सएप एकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। हालांकि अब कंपनी ने अपनी इस शर्त को नकार कर यह निर्णय लिया है की, नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट ना करने वाले यूजर्स के एकाउंट को डिलीट नहीं किया जाएगा, परंतु उनके लिए कई फंक्शंस को लिमिटेड कर दिया जाएगा।
दरअसल व्हाट्सएप की इस नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर जवाब देते हुए मैसेजिंग एप कंपनी ने कहा था कि- 'हमारे इंटरनेट आधारित ऐप की पॉलिसी वही है जो बाकी कई एप्स की है। इनमें बिग बास्केट, ओला, जोमैटो, आरोग्य सेतु, ट्रूकॉलर आदि एप्स शामिल हैं। ये एप्स भी यूज़र्स का डाटा अपने पास रखते हैं और इस कारण हमारी प्राइवेसी पॉलिसी में किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं होनी चाहिए। हालांकि करोड़ों यूजर्स ने अब तक व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट कर लिया है परंतु फिर भी कई यूजर्स ऐसे हैं जो इस पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करना चाहते। इस वजह से व्हाट्सएप के कई फीचर्स पर इफेक्ट पड़ सकता है।
ये फीचर्स नहीं कर पाएंगे यूज
दरअसल व्हाट्सएप द्वारा नई प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करने के कुछ घंटे पहले ही एक ट्वीट साझा किया गया था। इसमें कंपनी ने साफ-साफ कहा था कि- 'यदि किसी कोई यूजर व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करता है तो उनका एकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा। बल्कि नई पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करने के कारण वे व्हाट्सएप के कई सारे फीचर्स का उपयोग नहीं कर पाएंगे।' पॉलिसी एक्सेप्ट ना करने वाले यूजर्स अपनी व्हाट्सएप की चैट लिस्ट को एक्सेस नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा वे सिर्फ नोटिफिकेशन के जरिए ही दूसरे यूजर्स की ओर से आने वाले मैसेजेस को पढ़ सकते हैं और उनका रिप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ-साथ वे वीडियो कॉलिंग और वॉइस कॉलिंग का जवाब दे सकते हैं और इनके मिस हो जाने पर कॉल बैक भी कर सकते हैं, परंतु ये फीचर्स केवल कुछ समय तक ही यूजर्स को मिलेंगे। कुछ दिनों बाद कंपनी द्वारा व्हाट्सएप के इनकमिंग कॉल तथा सभी नोटिफिकेशन के सर्विस को बंद कर दिया जाएगा और इन्हें नई प्राइवेसी पॉलिसी के एक्सेप्ट होने के बाद ही खोला जा सकेगा।
रिमाइंडर रहेंगे जारी
यदि किसी यूज़र ने व्हाट्सएप कि नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं किया है तो उनके फोन पर रिमाइंडर आने जारी रहेंगे। इसके लिए वे जैसे ही व्हाट्सएप को ओपन करेंगे तो उनकी स्क्रीन पर प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए रिमाइंडर आता रहेगा। इसका अर्थ यह है की अंत में यूजर्स को प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करना ही पड़ेगा। इसके लिए व्हाट्सएप खोलने पर आने वाले रिमाइंडर के नीचे एग्री के विकल्प पर क्लिक करना होगा।