आज के इस डिजिटलीकरण के दौर में किसी भी प्रकार का भुगतान एटीएम कार्ड, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा रहा है। यह हम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। शॉपिंग मॉल्स हो या रेस्तरां का भुगतान, बस कार्ड की डिटेल्स भरे और ट्रांजैक्शन कर ले। नकदी की आवश्यकता पड़े तो एटीएम जाएं और कार्ड स्वाइप करके पैसे निकाल ले। इस आसान तकनीक का हर कोई लाभ ले रहा है लेकिन यह आसान तकनीक तब मुसीबत बन जाती है जब आपका कार्ड कहीं खो जाए या चोरी हो जाए। इस स्थिति में बस कार्ड के द्वारा ही पूरा अकाउंट खाली होने का डर भी सता रहा होता है। लेकिन अब इस स्थिति में आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। यदि आपका कार्ड चोरी हो जाए या खो जाए तो इस तरीके से आप तुरंत अपने बैंक खाते के पैसों को सुरक्षित रख सकते हैं।
यदि एटीएम कार्ड खो जाए तो क्या करें (What to do if an ATM card is lost)
एटीएम कार्ड के खो जाने की स्थिति में आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड को तुरंत ब्लॉक करा दें। जिसके लिए आप सबसे पहले अपने बैंक में या बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके तुरंत अपने कार्ड की सभी सेवाओं को ब्लॉक कर सकते हैं। जिससे कोई भी इस का मिस यूज ना कर पाए। कार्ड खो जाने या हैक हो जाने पर इसके सारी डिटेल्स बैंक को देकर तुरंत ब्लॉक करा ले। नए एटीएम कार्ड के पिन के लिए अप्लाई करें, इसके साथ ही इसकी सूचना पुलिस में भी दर्ज करा सकते हैं क्योंकि बैंक भी इस कार्यवाही को करने के लिए कहता है।
इसे भी पढ़ें : नए व आकर्षक आधार पीवीसी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन
इस तरीके से बना सकते हैं नया क्रेडिट कार्ड (You can create a new credit card in this way)
कार्ड ब्लॉक करने के बाद बैंक रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर 5 से 6 वर्किंग दिनों के भीतर आपको नया कार्ड और पिन भेज देगा या आप बैंक में जाकर खुद भी हाथों हाथ नया कार्ड ले सकते हैं। इसके लिए आपको एक आईडी प्रूफ और एक उसी बैंक का कैंसिल चेक देना होगा और तुरंत आपको नया कार्ड बैंक इश्यू कर देगा।
इंटरनेट पर सावधानी के साथ ही ऐप के इस्तेमाल का भी रखें ध्यान (Take care of using the app with caution on the Internet)
इंटरनेट ऐप पर किसी भी बैंकिंग ट्रांजैक्शन करते समय सेवर डिटेल्स के ऑप्शन को अनचेक ही रखें, जिससे ऑनलाइन डिटेल्स सेव ना हो पाए। इस ऑप्शन को कभी भी क्लिक ना करें। सेव होने के थोड़े सी सुविधा के बदले आपका अकाउंट जीरो हो सकता है।
ध्यान रखें नेट बैंकिंग उपयोगकर्ता (Keep in mind net banking users)
नेट बैंकिंग यूजर अपने अकाउंट का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहे, यह आसान तरीके से हो जाता है जिससे आप किसी भी धोखेबाज व हैकर्स से बस सकते हैं। आप अकाउंट में जमा पैसों को नेट बैंकिंग के जरिए दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
बैंकिंग s.m.s. (Banking s.m.s.)
बैंकिंग में होने वाले लेनदेन के लिए अपना बैंकिंग s.m.s. हमेशा अलग मोड पर रखें, जिससे आपको अपने अकाउंट की हर सूचना मिलती रहे।