चेलम सर "द फैमिली मैन -टू" का एक जीवंत किरदार है जिसे उदय महेश ने अपने अनुभवी अंदाज में प्ले किया है हालांकि शो में इनका रोल चंद मिनटों का है लेकिन चंद मिनटों की उनकी अदाकारी से फैंस कायल हो चुके हैं।
क्या है द फैमिली मैन ?
"दि फेमिली मैन" मनोज बाजपेई और सामंथा अक्किनेनी की एक वेब सीरीज है जिसमें चेलम सर फैमिली मैन टू के शानदार किरदार के रूप में सामने आए हैं उदय महेश द्वारा प्ले यह रोग सोशल मीडिया और फैंस के दिलों में खूब धूम मचाए हुए है तमाम वाद विवाद में फंसने के बावजूद भी यह सीरीज सुपरहिट साबित हुई है।
कौन हैं "चेलम सर" उर्फ "महेश"?
चिलम सर नाम से मशहूर उदय महेश एक तमिल एक्टर और डायरेक्टर है जिन्हें स्टार विजय चैनल के सीरियल "ऑफिस" से पहचान मिली। वर्ष 2013 में उन्होंने "मूदर कूदम" फिल्म से एक्टिंग डेब्यू कर शुरुआत की थी। निर्देशन में हाथ अजमाने के बाद उन्होंने अभिनय का रुख लिया अपने शानदार अभिनय के जरिए वे फेंस के दिलों पर राज करते हैं।
फैमिली मैन में चेलम सर की कहानी
सीरीज में एक्स अंडर वर्कर एजेंट का रोल निभाने वाले चेलम सर को बागी तमिल गुट का सामना करते हुए दिखाई गया है। हद से ज्यादा सावधानी बरतने वाले चिलम सर अपने पास दर्जनों मोबाइल फोंस रखते हैं ।
द फैमिली मैन 2 वेब सीरीज का केंद्र बिंदु हिंदुस्तान रखा गया है जिसमें देश की प्रधानमंत्री मिसेज बसु हैं इसके सबके अलावा श्रीलंकाई बागियों का एक ग्रुप जिसमें सामंथा इसी ग्रुप की सदस्य के रोल में है यह बागी प्रधानमंत्री को निशाना बना रहे हैं और मनोज बाजपेई की टीम इस हमले को रोकने के लिए जिम्मेदार हैं।
चेलम सर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास इन बागियों से निपटने की हर प्रकार की रणनीति है जब श्रीकांत तिवारी के दुश्मनों से लड़ने के सारे हथियार फेल हो जाते हैं तो वे चेलम सर को कॉल करते हैं कौन कहां छुपा बैठा है, शिकार को पकड़ने के लिए किस प्रकार का चारा डालना है, किस समय किस से क्या बात करनी है, चेलम सर को सब पता है जो भी एक बार चिलम सर को कॉल करता है उसे चेलम सर कभी निराश नहीं करते।
जीवंत किरदार के रूप में
सीरीज में चेलम सर का अपना अलग अंदाज है चेहरे पर सपाट भाव लिए चिलम सर आम और सीनियर नजर आते हैं। चेलम सर के पास हर समस्या का समाधान है उनके बाहरी दिखावे से उनकी बुद्धिमता पर शक किया जाता है हर समस्या की जानकारी होने के कारण चेलम सर को गूगल, विकिपीडिया इनसाइक्लोपीडिया से यजर्स तुलना कर रहे हैं।
मात्र 15 मिनट का किरदार
द फैमिली मैन का हर एक एपिसोड 1 घंटे का है जिसमें चेलम सर का किरदार 15 मिनट का है। तमिल बागियों का सामना करते हुए चेलम सर ने अपने शानदार अभिनय के जरिये फैंस के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है इनके अलावा साउथ की मशहूर एकट्रेस सामंथा अक्किनेनी भी शो ट्रेंड करती हुई नजर आ रही है। दर्शकों को नए चेहरे से परिचित करवाने वाला मनोज बाजपेई स्टार वेब सीरीज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
टीवी की दुनिया से अपना करियर स्टार्ट करने वाले उदय महेश अब तक 21 फिल्मों में काम कर चुके हैं 2016 में कव्वाली में एक छोटे किरदार के रूप में भी महेश सामने आए थे । फिल्मों के साथ-साथ में यह अब दक्षिण भारत में टीवी सीरियल्स के माध्यम से घर-घर में एक पॉपुलर किरदार के रूप में देखे जाते हैं द फैमिली मैन टू के मात्र 15 मिनट के किरदार से वे अब ओटीटी की दुनिया के स्टार बन गए हैं।
चेल्लम सर के बारे में कुछ ट्वीट्स -
Only #ChellamSir can actually tell you ki PM Cares Fund ka paisa kahan use hua pic.twitter.com/MvIK4QPhH6
— Siddharth Setia (@ethicalsid) June 6, 2021
My favourite post so far #ChellamSir #TheFamilyMan2 pic.twitter.com/pXTAHVLasd
— Suparn S Varma (@Suparn) June 7, 2021
God realized that Google doesn't work without internet, so he created Chellam Sir 😅#ChellamSir#TheFamilyMan2 pic.twitter.com/mFKHnwWC0g
— Pradeep Kumar™️ (@_PradeepTweets) June 6, 2021
If you know you know 😁#ChellamSir #Familyman2 #ElonMusk pic.twitter.com/UBjK3czpAD
— Dipanjan Datta (@idipanjandatta) June 6, 2021